Top gangster of Rajasthan: राजस्थान में हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के अलग होने के बाद वर्चस्व की लड़ाई को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है. ऐसे में कई सालों तक उसका साथी रहे रोहित गोदारा का अलग होना अंडरवर्ल्ड जगत के लिए बेहद चौंकाने वाली खबर बनकर सामने आई. जिसके बाद राजस्थान पुलिस से लेकर सुरक्षा तंत्र तक सभी बेहद सक्रिय हो गए हैं, क्योंकि इसके बाद अपराध बढ़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एम.एन. ने एक महत्वपूर्ण आदेश जारी कर राज्य स्तर पर 25 मोस्ट वांटेड अपराधियों की नई सूची जारी की है. इस सूची में 12 नए अपराधियों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न जघन्य अपराधों में वांछित हैं और जिन पर लाखों रुपए के इनाम घोषित हैं. इस सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े कुछ सदस्यों के नाम भी शामिल हैं.
12 नए गैंगस्टर और टॉप-25 पर फोकस
ये गैंगस्टर विभिन्न जिलों से संबंध रखते हैं और छोटे-मोटे अपराधों से लेकर रंगदारी, जमीनों पर कब्जा और मारपीट जैसे मामलों में लिप्त हैं. इस सूची में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य रोहित गोदारा का नाम भी शामिल है, जो हत्या और डकैती के 20 मामलों में वांछित है और राजस्थान पुलिस की ओर से उस पर एक लाख रुपये और एनआईए की ओर से पांच लाख रुपये का इनाम है.
इसके अलावा इन नामों को किया गया है शामिल
महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल का नाम भी इस सूची में शामिल है. वह हत्या के प्रयास और चोरी सहित 25 मामलों में वांछित है और उस पर एनआईए की ओर से ₹5 लाख और राज्य पुलिस की ओर से ₹2 लाख काकर रखा है.
वीरेंद्र सिंह चारण, सतविंदर उर्फ गोल्डी बराड़, अनमोल उर्फ भानु, श्याम सुंदर उर्फ सांवरिया, सुनील कालू मीणा और अनिल पांड्या भी सूची में शामिल हैं, जिन पर ₹50,000 से ₹5 लाख तक का इनाम है.
महेश हरिजन, अमरजीत विश्नोई, सुभाष मूंड उर्फ सुभाष बराल और अजय सिंह उर्फ अज्जू बाना भी सूची में शामिल अन्य अपराधियों में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा, Income Tax विभाग ने फर्जी राजनीतिक चंदे का किया भंडाफोड़