राजस्थान पुलिस दूरसंचार भर्ती-2025 का अस्थाई रिजल्ट आउट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू; जानें कब और कहां होगा

राजस्थान पुलिस दूरसंचार कांस्टेबल भर्ती-2025 का अस्थाई परिणाम जारी हो गया है. चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर से 4 जनवरी तक दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल और चरित्र जांच के लिए जयपुर बुलाया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan News: राजस्थान पुलिस में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर! पुलिस दूरसंचार विभाग ने कांस्टेबल ऑपरेटर और चालक पदों के लिए भर्ती-2025 का अस्थाई परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. यह रिजल्ट लिखित परीक्षा में मिले नंबरों, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST/PET) के प्रदर्शन और आवेदन फॉर्म में दिए गए दस्तावेजों पर आधारित है.

विभाग के एसपी (प्रथम) डॉ. हेमराज मीना ने बताया कि यह सूची सिर्फ शुरुआती है, असली चयन आगे की प्रक्रिया पर टिका है. सफल उम्मीदवारों को अब अगले दौर के लिए तैयार रहना चाहिए, जहां हर दस्तावेज की बारीकी से जांच होगी.

जानें सत्यापन प्रक्रिया कब और कहां

सभी पास हुए अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर 2025 से लेकर 4 जनवरी 2026 तक पुलिस दूरसंचार लाइन, घाटगेट, जयपुर में बुलाया गया है. यहां उन्हें अपने मूल दस्तावेज लेकर व्यक्तिगत रूप से हाजिर होना पड़ेगा. इस दौरान स्वास्थ्य जांच, चरित्र सत्यापन और शैक्षणिक योग्यता की पुष्टि की जाएगी.

डॉ. मीना ने कहा कि यह चरण बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही तय करेगा कि कौन फाइनल लिस्ट में आएगा. अगर आपने परीक्षा पास की है तो बधाई, लेकिन अभी खुशी मनाने का समय नहीं – तैयारी पूरी रखें!

Advertisement

गलत कैटेगरी पर सख्ती, रहें सतर्क

विभाग को पता चला है कि कुछ उम्मीदवारों ने आवेदन में अपनी असली कैटेगरी छोड़कर दूसरी चुन ली, जैसे ओबीसी वाले ने एमबीसी भर दिया. एसपी ने चेतावनी दी कि अस्थाई रिजल्ट में नाम आ जाना नौकरी की गारंटी नहीं है. सत्यापन में अगर दस्तावेज मैच नहीं हुए तो उम्मीदवार को बाहर कर दिया जाएगा. फिर मेरिट के हिसाब से अगले योग्य व्यक्ति को जगह मिलेगी. इसलिए, अगर कोई गड़बड़ी है तो अभी सुधार लें, वरना पछतावा होगा. विभाग ने साफ कहा कि फाइनल सेलेक्शन लिस्ट तभी जारी होगी जब सभी जांचों में उम्मीदवार पूरी तरह पास हो.

युवाओं के लिए अवसर, लेकिन नियमों का पालन जरूरी

यह भर्ती राजस्थान के युवाओं को पुलिस में सेवा करने का सुनहरा मौका दे रही है. लेकिन डॉ. मीना ने जोर दिया कि ईमानदारी सबसे ऊपर है. अगर आप योग्य हैं तो डरने की कोई बात नहीं, लेकिन झूठ पर सख्त कार्रवाई होगी. अभ्यर्थी अपनी तैयारी मजबूत रखें और समय पर पहुंचें.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गांव का नाम किसी व्यक्ति के नाम पर नहीं रख सकते, सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान सरकार और हाईकोर्ट के आदेश किए रद्द