विज्ञापन

राजस्थान: शादी के लिए तू हां बोल... नहीं तो गोली मरवा दूंगा, सनकी प्रेम ने युवती पर कराई फायरिंग

अल्फेज खान युवती से जबरन शादी करना चाहता था. जब उसने शादी से इनकार कर दिया तो युवकों के जरिए फायरिंग करवाई.

राजस्थान: शादी के लिए तू हां बोल... नहीं तो गोली मरवा दूंगा, सनकी प्रेम ने युवती पर कराई फायरिंग

Rajasthan News: राजस्थान के बांसावाड़ा जिले में बीते 02 दिसंबर की शाम हुई फायरिंग में खुलासा हो गया है. एकतरफा प्यार में पागल अल्फेज खान ने युवती पर शादी का दबाव बनाया और मना करने पर उसे गोली मरवाने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने युवती को घटना से 10 मिनट पहले फोन पर धमकी भी दी थी. पुलिस ने अब मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार है.

02 दिसंबर को हुई थी फायरिंग

पुलिस के अनुसार, खांटवाड़ा निवासी कायनातब खान राजतलाब थाने में रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि 2 दिसंबर की शाम लगभग 7:08 बजे दो अज्ञात युवक बाइक पर उनके घर के बाहर आए और हॉर्न बजाया. जैसे ही वह गेट खोलने पहुंचीं तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उन पर फायर कर दिया.

गनीमत रही कि वह तुरंत अंदर दौड़ गईं और उसकी जान बच गई. पीड़िता ने बताया कि घटना से केवल 10 मिनट पहले आरोपी अल्फेज खान ने फोन पर धमकी दी थी. उसने फोन पर कहा, "तू हां बोल शादी के लिए, नहीं तो 10 मिनट में तुझे गोली मरवा दूंगा." फोन काटने के ठीक 10 मिनट बाद यह पूरी वारदात हुई. 

मोबाइल लोकेशन, CCTV फुटेज से 3 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस तीन आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही और प्रतापगढ़ निवासी राहील खांन उर्फ पेट्रोल शूटर, रतलाम निवासी मोहम्मद ताहिर उर्फ गोलू और हाल मुकाम बांसवाड़ा निवासी समीर खान को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.

थानाधिकारी देवीलाल ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि अल्फेज खान पीड़िता से जबरन शादी करना चाहता था और इनकार करने पर उसने इन युवकों के जरिए फायरिंग करवाई. मुख्य आरोपी अल्फेज खान की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिशें दे रही हैं.

यह भी पढे़ं-

किशोर पर हमला करने के बाद मादा पैंथर के मुंह से आया झाग, कमरे में मौत; जांच में जुटा वन विभाग

गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स की गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़; 6 गिरफ्तार 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close