विज्ञापन

किशोर पर हमला करने के बाद मादा पैंथर के मुंह से आया झाग, कमरे में मौत; जांच में जुटा वन विभाग

राजस्थान में बांसवाड़ा के हीरजी दहीड़ा में पैंथर ने 16 वर्षीय लड़के पर हमला कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पैंथर को कमरे में बंद किया, लेकिन रेस्क्यू से पहले उसकी मौत हो गई.

किशोर पर हमला करने के बाद मादा पैंथर के मुंह से आया झाग, कमरे में मौत; जांच में जुटा वन विभाग
बांसवाड़ा के हीरजी दहीड़ा में पैंथर की मौत हो गई.

Rajasthan News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के हीरजी दहीड़ा इलाके में एक चौंकाने वाली घटना ने सबको हैरान कर दिया. एक 16 साल का लड़का अपने घर के आंगन में आग ताप रहा था जब अचानक एक मादा पैंथर ने उस पर झपट्टा मारा. लड़के ने किसी तरह जान बचाई और भाग निकला. हमले के बाद पैंथर सीधे पड़ोस के एक घर में घुस गई. गांववालों ने हिम्मत जुटाकर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया. इस तरह पैंथर कमरे में फंस गई.

रेस्क्यू टीम की दौड़, अचानक मौत

घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम तेजी से मौके पर पहुंची. बंद कमरे में पैंथर काफी देर तक छलांग लगाती रही. लेकिन थोड़ी ही देर में उसके मुंह से झाग आने लगा और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. जब सब कुछ शांत हुआ तो टीम ने सावधानी से दरवाजा खोला. अंदर पैंथर बेजान पड़ी थी. मौत की वजह अभी साफ नहीं है जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

जांच के आदेश, पोस्टमार्टम की तैयारी

वन विभाग ने मृत पैंथर को अपने दफ्तर ले जाकर रखा है. यहां डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे ताकि मौत का असली राज पता चले. उसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. डीएफओ ने मामले को गंभीर बताते हुए पूरी जांच के निर्देश दे दिए हैं. गांववाले अब डर के साए में जी रहे हैं. जांच से जवाब मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- 

जयपुर: घर से बाहर गई मम्मी... 22 वर्षीय युवती ने कमरे में लगाई फांसी, यूपी के सहारनपुर निवासी है परिवार

इस्तीफा देने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंचे पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, चाची के अंतिम संस्कार में हुए शामिल 

Rajasthan: मैं हाथी की तरह चलता रहूंगा, रुकने वाला नहीं... किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों कही ऐसी बात

Rajasthan: पेयजल योजना घोटाले में इंजीनियर पर गिरी गाज, करीब 300 ढाणियों में हुआ भ्रष्टाचार का बड़ा खेल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close