Rajasthan Engineer APO: जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) ने दूदू के अधिशाषी अभियंता (XEN) जितेंद्र कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से APO कर दिया है. रविवार को छुट्टी के दिन भी एपीओ का आदेश जारी कर यह कार्रवाई की गई. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि XEN जितेंद्र शर्मा को जयपुर स्थित मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय में उपस्थिति देनी होगी. आदेश राजस्थान सरकार के संयुक्त शासन सचिव प्रथम प्रवीण कुमार लेखरा द्वारा जारी किए गए.
पेयजल योजना में बड़ा खेल
दरअसल, पीएचईडी दूदू कार्यालय से जुड़ी पेयजल योजनाओं में ऑपरेशन और मेंटेनेंस के नाम पर भारी अनियमितताएं सामने आई. नरैना क्षेत्र के 71 गांवों में चल रही AEN जीतेश मीणा और JEN पूजा कुमावत की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की लगातार शिकायतों पर विभागीय जांच की गई, जिसमें सभी अधिकारियों की लापरवाही और वित्तीय अनियमितताएं प्रमाणित हुईं.
108 गांवों में भी घोटालों के आरोप
जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि दूदू के 108 गांवों और 289 ढाणियों की पेयजल योजनाओं में घोटालों के आरोप हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियरों और कुछ ठेकेदारों के बीच सांठगांठ कर करोड़ों रुपये का सरकारी धन हड़पने का प्रयास किया गया. ऑपरेशन व मेंटेनेंस, पाइपलाइन मरम्मत, मोटर परिवर्तन और जल आवंटन से जुड़ी फाइलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां बताई गई हैं.
शिकायत सही होने पर तुरंत एक्शन
नरैना और दूदू ब्लॉक के कई गांवों के ग्रामीणों ने पेयजल योजनाओं में भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और जल संकट की शिकायतें कई बार विभाग को भेजीं. जांच दल ने मौके पर निरीक्षण कर शिकायतों को सही पाया. इस संबंध में सरकार ने तुरंत एक्शन लेते हुए संबंधित अधिकारियों को APO करने का आदेश जारी किया.
रिपोर्ट- सोनू गंगवाल
यह भी पढ़ेंः बीजेपी की नई कार्यकारिणी की बैठक, भजनलाल सरकार की 2 साल की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाने के लिए प्लान तैयार