विज्ञापन

गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स की गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़; 6 गिरफ्तार 

राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने वाली गुप्त लैब का भंडाफोड़ किया. गुजरात एटीएस और जोधपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में छह आरोपी गिरफ्तार हुए. 

गुजरात एटीएस और राजस्थान पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ड्रग्स की गुप्त फैक्ट्री का भंडाफोड़; 6 गिरफ्तार 
जोधपुर में पुलिस ने एमडी ड्रग्स बनाने वाली गुप्त लैब का भंडाफोड़ किया.

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर जिले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. यहां शेरगढ़ इलाके के सोईतरा गांव में एमडी ड्रग्स बनाने वाली छिपी हुई लैब को पकड़ा गया. गुजरात एटीएस और जोधपुर ग्रामीण पुलिस की टीम ने मिलकर यह कार्रवाई की.

रविवार सुबह हुए इस ऑपरेशन में कई संदिग्ध पकड़े गए और नशे के सामान जब्त किए गए. पुलिस का मानना है कि यह गैंग राजस्थान और गुजरात में ड्रग्स की सप्लाई करता था. 

गुप्त लैब का खुलासा और जब्ती

पुलिस टीम ने सोईतरा गांव के एक ट्यूबवेल पर छापा मारा. यहां से केमिकल भरे पांच से छह जार मिले. ये जार एमडी ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होते थे. आरोपी रात के अंधेरे में यहां आते थे. वे नशे के रसायनों को मिलाकर ड्रग्स तैयार करते और सुबह होने से पहले चले जाते.

इस तरह वे पुलिस की नजरों से बचते रहते थे. छापे के दौरान लैब से ड्रग्स बनाने का सामान भी बरामद हुआ. डीएसटी और एफएसएल की टीमों ने रासायनिक नमूने लिए हैं. जोधपुर ग्रामीण एसपी नारायण टोगस खुद मौके पर पहुंचे और जांच की.

वांटेड आरोपी की तलाश से शुरू हुई कहानी

यह पूरा मामला गुजरात एटीएस की एक जांच से जुड़ा है. टीम वांटेड आरोपी मोनू ओझा को पकड़ने के लिए रविवार तड़के बालोतरा के सिरमखिया गांव पहुंची. वहां डूंगरसिंह के घर में मोनू ओझा और गोविंद सिंह छिपे थे. पुलिस ने उन्हें और चार-पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में उन्होंने सोईतरा में ड्रग्स लैब की सारी बातें बता दीं. इसी जानकारी के आधार पर टीम ने शेरगढ़ पुलिस के साथ मिलकर ट्यूबवेल पर हमला किया.

गुजरात के वापी केस से जुड़ा कनेक्शन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह नेटवर्क गुजरात के वापी से जुड़ा है. वहां हाल ही में एक ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा पड़ा था जहां मोनू ओझा को गिरफ्तार किया गया. उसकी फोन कॉल डिटेल्स से शेरगढ़ की जगह पता चली. इसी सुराग पर गुजरात एटीएस और जोधपुर पुलिस ने साथ काम किया. इससे ड्रग्स का बड़ा जाल सामने आया. पुलिस को लगता है कि यह गिरोह दोनों राज्यों में नशे का कारोबार चला रहा था.

छह आरोपी गिरफ्तार, जांच जारी

इस मामले में कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें डूंगरसिंह (50) पुत्र माधुसिंह राजपुरोहित निवासी सिमरखिया, अलीमुद्दीन (58) पुत्र शमशुद्दीन निवासी बापू गली प्रतापगढ़, गोविंद सिंह (40) पुत्र नरपत सिंह राजपूत निवासी सोईतरा शेरगढ़, मोनू ओझा (36) पुत्र ब्रह्मानंद निवासी अहमदाबाद, रणविजय सिंह (50) पुत्र राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी गोटारसी जिला प्रतापगढ़ और अजीज खान (48) पुत्र गुलबादशाह निवासी अखेपुर जिला प्रतापगढ़ शामिल हैं. पुलिस अब इनसे पूछताछ कर रही है. आगे की जांच से और ज्यादा खुलासे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें- राजस्थान के डेगाना में टंगस्टन और लिथियम के खनन पर आया अपडेट, हनुमान बेनीवाल के सवाल पर सरकार ने दिया जवाब

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close