Rajasthan: रंगों के जश्न में डूबे नजर आएं पुलिसकर्मी, होली मनाने का किया था बहिष्कार

रंगों के इस त्योहार ने पुलिसकर्मियों को कुछ देर के लिए उनकी ड्यूटी के दबाव से बाहर निकालकर खुशियों में सराबोर कर दिया. पुलिस लाइन में हुई इस होली से हर चेहरा खिला नजर आया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिसकर्मी वाली होली

Rajasthan Police Holi: राजस्थान में होली शुक्रवार को ही मनाई गई, लेकिन इस दिन पुलिसकर्मियों ने होली का त्योहार मनाने से बहिष्कार कर दिया था. दिन-रात प्रदेशवासियों की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी अपनी होली शनिवार को मना रहे हैं. ऐसे में आज यानी शनिवार को पुलिस कर्मियों ने भी जमकर रंगों का आनंद लिया. आम दिनों में सख़्ती और अनुशासन से बंधे पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में रंगों की होली खेली और इस पर्व का भरपूर लुत्फ उठाया.

कल तक सख़्ती से ड्यूटी निभाने वाले पुलिसकर्मियों ने शनिवार को जमकर होली मनाई. पुलिस लाइन में गुलाल उड़ता दिखा, रंग बरसते नजर आए और चारों तरफ खुशियों का माहौल बना रहा. इस मौके पर पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहें.

कड़े ड्यूटी के बीच पुलिसकर्मियों के सूकून का पल

इस मौके पर बीकानेर पुलिस रेन्ज आईजी ओम प्रकाश पासवान और SP कावेन्द्र सागर सहित सभी पुलिस अधिकारी जवानों के साथ थिरकते नजर आएं. उन्होंने कहा कि होली भाईचारे और खुशियों का त्योहार है. पुलिसकर्मी दिन-रात जनता की सेवा में लगे रहते हैं, लेकिन ऐसे त्योहारों पर हमें भी थोड़ा सुकून और उत्सव का आनंद लेने का मौका मिलता है.

महिला पुलिसकर्मियों का भी दिखा उत्साह

होली के इस जश्न में महिला पुलिसकर्मियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. रंगों के साथ-साथ उन्होंने डांस के जरिए भी माहौल को खुशनुमा बना दिया. होली के इस मौके पर सभी ने मिलकर खूब मस्ती की, डांस किया और एक-दूसरे को रंग लगाया. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान के पुलिसकर्मी करेंगे होली का बहिष्कार, कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक होली नहीं मनाने का फैसला

Topics mentioned in this article