Rajasthan News: राजस्थान में शादियों में मायरा देने की परंपरा होती है. वहीं इस परंपरा को जब राजस्थान पुलिस के कर्मियों ने निभाया तो परिवार और समाज वाले आश्चर्यचकित रह गए. राजस्थान पुलिस के सामाजिक सरोकार के तहत सवाई माधोपुर जिले की चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस ने 38 सालों से मेस यानी पुलिस का खाना बनाने का काम कर रहे शंकर लाल लांगरी की बेटी का मायरा भरा है. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक लाख एक हजार सौ की नगद राशि भेंट की. साथ ही पूरे परिवार के लिए उपहार के साथ-साथ कपड़े भी दिए.
पुलिसकर्मियों द्वारा किए गए इस कार्य की शादी में मौजूद लोगों ने सराहना की है . साथ ही पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर सम्मान भी किया गया.
पुलिस को देख पहले सभी घबड़ाए
चौथ का बरवाड़ा कस्बा स्थित चौथ माता ट्रस्ट धर्मशाला में आयोजित शादी समारोह में चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस के जवानों को देखकर एक बार तो लोग घबरा गए . लेकिन बाद में जब उनके हाथों में लोगों ने उपहार देखे तो पूरा माजरा समझ में आया. इस दौरान सबसे पहले शंकर लांगरी के परिवार की ओर से सभी पुलिसकर्मियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया. इसके बाद सबसे पहले पुलिसकर्मियों ने शंकर लाल बेटी की आरती उतारी तथा सुखी दाम्पत्य जीवन को लेकर आशीर्वाद दिया. इसके बाद थाना प्रभारी सुमन कुमार के संदेश के साथ थाना उपप्रभारी मुकेश कुमार तथा उनके साथ आए पुलिस थाने के सभी जवानों ने दुल्हन तथा उनके परिवार की पहरावनी की. साथ ही उन्हें 1लाख 1100 की नगद राशि भी भेंट की.
इसके साथ ही अन्य जरूरत का सामान भी चौथ का बरवाडा थाने के पुलिस कर्मियों की ओर से परिवार को दिया गया. जिसे देखकर हर कोई अचंभित रह गया. साथ ही पुलिस की इस सामाजिक पहल का लोगों ने स्वागत भी किया.
पुलिसकर्मियों ने लिया था निर्णय
इस मामले को लेकर थाना उपप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि शंकर लाल करीब 38 सालों से चौथ का बरवाड़ा पुलिस थाने में खाना बनाने का कार्य कर रहा है. जिसका सभी पुलिसकर्मियों से मृदु भाषी व्यवहार रहा है. ऐसे में थाना प्रभारी सुमन कुमार के साथ सभी पुलिसकर्मियों ने बैठकर शंकर लाल की बेटी की शादी में मायरा भरने का निर्णय लिया. जिसके तहत आज सभी ने विवाह स्थल पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया. साथ ही परिवार का स्वागत भी किया और मायरा भरा है.
यह भी पढ़ेंः Looteri Dulhan: शादी के 14 दिन बाद लुटेरी दुल्हन ने दिखाया अपना असली रंग, रातों-रात लाखों के जेवर लेकर हुई फरार