Rajasthan Politics: किसान सम्मेलन से कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा रहे गायब, बैनर-पोस्टर पर भी नाम तक नहीं

Kirodi Lal Meena News: किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान के कृषि मंत्री हैं. लेकिन शुक्रवार को अजमेर राज्य सरकार के एक साल पूरा होने के मौके पर आयोजित किसान सम्मेलन में किरोड़ी लाल मीणा शामिल नहीं हुए. इससे फिर चर्चा शुरू हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति अजब है. यहां सत्ता पक्ष में ही घमासान मचा रहता है. पिछली सरकार में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के दो खेमे हो गए थे. हालांकि बाद में आलाकमान के दखल के बाद सब ठीक हो गया था. अभी मौजूदा सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर सवाल उठते रहे हैं. एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाने वाले किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था. जिसके बाद पीसी में किरोड़ी खासे नाराज आए थे. हालांकि उसके बाद राइजिंग राजस्थान समिट में वो सीएम भजनलाल शर्मा के साथ दिखे. 

अजमेर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

लेकिन अब अजमेर में शुक्रवार को आयोजित किसान सम्मेलन से किराड़ी लाल मीणा की अनुपस्थिति को लेकर फिर से कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है. दरअसल शुक्रवार को अजमेर में राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई है. 

Advertisement
अजमेर के किसान सम्मेलन से राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि' की दूसरी किश्त के 702 करोड़ रुपये 70.21 लाख किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए.

CM भजनलाल, डिप्टी CM दीया कुमारी सहित कई बड़े नेता थे शामिल

उल्लेखनीय हो कि अजमेर किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी CM दीया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित भाजपा के कई विधायक और बड़े नेता मौजूद थे. लेकिन कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का किसानों के कार्यक्रम में नहीं होना सवाल खड़े कर गया है. 

Advertisement

Advertisement

बैनर-पोस्टर में भी नहीं दिखे किरोड़ी लाल मीणा

जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी कार्यक्रम के पोस्टर और बैनर में भी किरोड़ी लाल मीणा का नाम और तस्वीर नहीं थी. ऐसे में क्या किसानों से जुड़े कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा को बुलाया नहीं गया या फिर पुरानी नाराज़गी के मद्देनज़र किरोड़ी लाल मीणा जानबूझकर कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए ये सवाल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं. 

हालात अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं

माना जा रहा है कि किरोड़ी लाल मीणा आज जयपुर में थे. लेकिन किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. दो दिन पहले ही राज्यों राजस्थान में आयोजित किसानों के सत्र में किरोड़ी लाल मीणा और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक साथ दिखाई दिए थे, तब दोनों के बीच सम्बंधों में आत्मीयता नजर आयी थी. लेकिन सरकार के एक वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किरोड़ी लाल मीणा का शामिल नहीं होना बता रहा है कि हालात अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan: भजनलाल शर्मा ने जारी की 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि' की दूसरी किश्त, किसानों के खिले चेहरे