Rajasthan: गहलोत का केंद्र सरकार पर वार, बोले- राहुल गांधी की यात्रा से घबराकर लाए जा रहे हैं नए कानून

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बरकतुल्लाह खान की जयंती के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान, अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ashok Gehlot

Ashok Gehlot News : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को पीसीसी मुख्यालय पहुंचे. उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बरकतुल्लाह खान की जयंती के अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान, अशोक गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.

राहुल गांधी की यात्रा से घबराए अमित शाह

अशोक गहलोत ने कहा कि देश को कांग्रेस की जरूरत है और अगर पार्टी एकजुट हो जाए तो देश मजबूत होगा. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी की यात्रा शुरू हो रही है और वे अचानक कानून ला रहे हैं. गहलोत ने कहा, "यह नकारात्मक सोच है, जो पार्टी को ले डूबेगी. देश देख रहा है." गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार विपक्षी नेताओं को झूठे केस में फंसाकर पद से हटा रही है.

'पीएम मणिपुर नहीं गए, राहुल गांधी गए

गहलोत ने मणिपुर हिंसा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब वहां महिलाओं को बेइज्जत किया जा रहा था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां नहीं गए. उन्होंने गृह मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "गृह मंत्री ने पीएम को कन्विन्स नहीं किया." उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम के न जाने पर भी राहुल गांधी वहां गए थे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल

इसके साथ ही उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सवाल उठाते हुए कहा कि इतने बड़े पद पर कोई व्यक्ति शाम तक काम कर रहा है, बैठकें ले रहा है और अचानक इस्तीफा दे देता है, तो इसके पीछे कोई न कोई कारण जरूर होगा.

Advertisement

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के 'स्वास्थ्य कारणों' वाले बयान को एक जुमला बताते हुए कहा कि यह केवल बदनामी से बचने के लिए कहा गया है. गहलोत ने सवाल किया कि अगर उनका स्वास्थ्य वाकई खराब था, तो क्या कोई उनसे मिलने गया था? उन्होंने कहा कि पूरा देश यह सवाल पूछ रहा है और यह लोग दबाव में हैं. गहलोत ने आगे बताया कि धनखड़ साहब उनके अच्छे मित्र हैं और उन्होंने उन्हें कई बार फोन भी किया था.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: सीकर में बारिश का विकराल रूप, बस स्टैंड-पुलिस चौकी डूबे, पानी में फंसे शख्स को जेसीबी से किया रेस्क्यू

Advertisement