फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंपे सबूत, अब गहलोत की बढ़ेगी मुश्किलें?

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सामने आए फोन टैपिंग मामले में बीते 3 अक्टूबर को लोकेश शर्मा ने  ने दिल्ली क्राइम ब्रांच पुलिस को सबूत सौंप दिए हैं. इससे पहले 25 सितंबर को भी लोकेश शर्मा पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष उपस्थित हुए थे. फोन टैपिंग की किसी भी बात से इनकार करते हुए कहा था कि इसके लिए जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जयपुर:

Phone Tapping Case: पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान सामने आए फोन टैपिंग मामले में बीते 3 अक्टूबर को लोकेश शर्मा ने दिल्ली क्राइम ब्रांच को सबूत सौंप दिए हैं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ओएसडी रहे शर्मा का दावा है कि गहलोत ने ही उन्हें साल 2020 के सियासी संकट के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध कराई थी. साथ ही इसे मीडिया में प्रसारित करने के लिए कहा था. गहलोत के पूर्व ओएसडी ने क्राइम ब्रांच को एक पेन ड्राइव, लैपटॉप और फोन सौंपा.  

25 सितंबर को क्राइम ब्रांच ने की थी 6 घंटे पूछताछ

इससे पहले 25 सितंबर को भी लोकेश शर्मा पूछताछ के लिए दिल्ली क्राइम ब्रांच के समक्ष उपस्थित हुए थे. पूछताछ के दौरान 7 पेज का बयान दर्ज किया गया. उन्होंने फोन टैपिंग की किसी भी बात से इनकार करते हुए कहा था कि इसके लिए जिम्मेदार पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं. उन्होंने 16 जुलाई 2020 को मुझे जो ऑडियो क्लिप दिए थे, वही मैंने मीडिया को दिए थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि दिल्ली क्राइम ब्रांच को अशोक गहलोत से पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने कानूनी रूप से या गैर कानूनी रूप से फोन टैप कैसे करवाए.

Advertisement
उन्होंने 16 जुलाई 2020 को मुझे जो ऑडियो क्लिप दिए थे, वहीं मैंने मीडिया को दिए थे. साथ ही उन्होंने कहा था कि दिल्ली क्राइम ब्रांच को अशोक गहलोत से पूछताछ करनी चाहिए कि उन्होंने कानूनी रूप से या गैर कानूनी रूप से फोन टैप कैसे करवाए.

गहलोत और पायलट खेमे के विधायकों के फोन थे सर्विलांस

लोकेश शर्मा के मुताबिक राजस्थान में सियासी संकट के वक्त अशोक गहलोत ने अपने खेमे और सचिन पायलट कैंप के विधायकों के फोन सर्विलांस पर लिए थे. रोजाना इस बात की जानकारी उनके पास आती थी कि किस विधायक ने किससे क्या बात की है. इसमें CM के सेक्रेटरी रहे कुलदीप रांका सहित कई बड़े अधिकारी भी शामिल थे. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः फोन टैपिंग मामले में लोकेश शर्मा से 6 घंटे पूछताछ, क्राइम ब्रांच को दिया 7 पेज का बयान, मांगी परिवार की सुरक्षा

Advertisement

Topics mentioned in this article