BJP New District Presidents: बीजेपी ने सोमवार को 11 जिलों में जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी के मुताबिक सभी जिलाध्यक्ष निर्विरोध चुने गए हैं. इससे पहले दो दिन पहले ही पार्टी ने 5 जिलों में जिलाध्यक्षों का चुनाव पूरा किया था. इन 11 जिलाध्यक्षों के चुनाव के साथ ही अब तक बीजेपी 16 जिलों में नए जिलाध्यक्ष नियुक्त कर चुकी है.
पार्टी के संगठनात्मक ढांचे के मुताबिक बीजेपी में कुल 44 जिले हैं, इसी तरह से अध्यक्ष बनाये जाते हैं. ऐसे में 31 जनवरी तक बाकी 28 जिलों में भी जिलाध्यक्षों का निर्वाचन करवाना होगा. सोमवार को हनुमानगढ़, नागौर शहर, नागौर देहात, बाड़मेर, कोटा शहर, कोटा देहात, श्रीगंगानगर, बालोतरा, बीकानेर देहात, जोधपुर शहर और जोधपुर जिले में जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा हुई है.
इन जिलों में हुई घोषणा
इससे पहले 25 जनवरी को भी बीजेपी ने पांच जिलों भरतपुर, अजमेर शहर अलवर दक्षिण, अलवर उत्तर अजमेर देहात में जिलाध्यक्षों का निर्वाचन कराया था. पार्टी अब बाकी जिलों में भी निर्धारित समय सीमा के भीतर नए जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने की दिशा में कार्य कर रही है.
क्योंकि तारीख़ के हिसाब से चुनाव एक महीने लेट चल रहा है. इसके बाद प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव भी होना है. इससे पहले प्रदेशाध्यक्ष का चुनाव 15 जनवरी तक होना था लेकिन देरी की वजह से उसे 5 फ़रवरी तक करने की योजना बनाई गई है. ऐसी में 31 जनवारी तक जिला अध्यक्षों के चुनाव करवाने का टारगेट रखा गया है.
यह भी पढ़ें - राजस्थान में फरवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, फतेहपुर में 0° पहुंचा पारा, शीतलहर की चेतावनी