विज्ञापन

Rajasthan Weather: राजस्थान में फरवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, फतेहपुर में 0° पहुंचा पारा, शीतलहर की चेतावनी

Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है. ठंड एक बार फिर लौट आई है. पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई.

Rajasthan Weather: राजस्थान में फरवरी तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत, फतेहपुर में 0° पहुंचा पारा, शीतलहर की चेतावनी
Rajasthan Weather

Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर ठंड लौट आई है. इस कारण प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है. मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानूमान के मुताबिक, तापमान में गिरावट का यह दौर  राज्य में फरवरी के दूसरे सप्ताह तक जारी रहेगा.

सोमवार को कैसा रहा मौसम का हाल

पिछले 24 घंटों की बात करें तो सोमवार को राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर जारी रही. राज्य में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान राजधानी जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री और 8.3 डिग्री रहा.

जानें इन शहरों का हाल

वहीं, सीकर में 1.4 डिग्री, अलवर में 3.2 डिग्री,दौसा  में 6.4 डिग्री, बारां में 4.9 डिग्री, पिलानी में 3.7 डिग्री, सिरोही में 4.9 डिग्री, कोटा में 7.9 डिग्री, जैसलमेर में 8.3 डिग्री, जोधपुर में 09.3 डिग्री, बीकानेर में 08.4, बाड़मेर में 11.2, अजमेर में 7.2 डिग्री, डूंगरपुर में 8.6 डिग्री और जालोर में 9.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ. 

28 जनवरी को मौसम रहेगा साफ

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहने की संभावना है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के किसी भी इलाकों में बारिश, ओले और शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं है, लेकिन फिर भी मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट बनी रहेगी. साथ ही रात और दिन के मौसम में हल्की ठंड़क बनी रहेगी. 

तापमान में 1-2 डिग्री की और गिरावट आ सकती है

मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क और सामान्य रहने का अनुमान जताया है. उत्तरी हवाओं के कारण अगले दो-तीन दिन में राजस्थान के तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट हो सकती है, इसके बाद पश्चिमी हवाओं के असर से तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे दिन और रात में सर्दी से राहत मिलेगी.  वहीं जयपुर एवं भरतपुर संभाग में  29 जनवरी को कहीं- कही मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा की संभावना जताई है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के करौली में मीणा समाज की महापंचायत, दो गांव के विवाद को निपटाने जुटे करीब 10 हजार लोग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close