
Rajasthan News: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने झालावाड़ स्कूल हादसे (Jhalawar School Collapse) के बाद प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को एक भावुक पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि यह वक्त राजनीति का नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही निभाने का है.
'सांसद-विधायक खुद फील्ड में उतरें'
डोटासरा ने पत्र में स्पष्ट किया है कि कई स्कूल, आंगनबाड़ी और सार्वजनिक भवन खस्ताहाल स्थिति में हैं, जिनकी छतें, दीवारें और संरचनाएं जानलेवा खतरा बन चुकी हैं. झालावाड़ जैसा हृदयविदारक हादसा दोबारा न हो इसीलिए उन्होंने सभी सांसदों और विधायकों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता दें. इसके लिए उन्होंने MPLAD और MLALAD फंड से सहयोग देने की अपील की है.
)
गोविंद सिंह डोटासरा
रिपोर्ट लें और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करें
पत्र में डोटासरा ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे अपने क्षेत्र के जर्जर भवनों की रिपोर्ट संबंधित विभागों से मंगवाएं और तकनीकी सर्वे करवा कर जल्द से जल्द मरम्मत की प्रक्रिया शुरू करें.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी की प्रदेश के सांसद एवं विधायक जनप्रतिनिधियों से विनम्र अपील।
— Rajasthan PCC (@INCRajasthan) July 26, 2025
"यह वक्त पक्ष-विपक्ष का नहीं, जवाबदेही का है
आइए.. हम सब राजनीति से ऊपर उठकर जनता के प्रति जनप्रतिनिधि की जवाबदेही का दायित्व निभाएं और संवेदना से संकल्प का प्रण… pic.twitter.com/dyrjHhl26I
'फिर कोई स्कूल हादसा ना हो'
डोटासरा की यह अपील न केवल एक राजनीतिक नेता के तौर पर, बल्कि एक संवेदनशील जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी के रूप में सामने आई है. उनका कहना है कि जब तक जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं होती, तब तक हादसे रुकने वाले नहीं हैं. हमें संवेदना से संकल्प की ओर बढ़ना होगा.
ये भी पढ़ें:- झालावाड़ स्कूल हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, MLA LAD फंड में किया बदलाव
यह VIDEO भी देखें