विज्ञापन

सांवल‍िया सेठ में पैसों की बार‍िश, पहले द‍िन 7.25 करोड़ रुपए तक की ग‍िनती हुई

Sanwaliya Seth: श्री सांवल‍िया सेठ में पैसों क‍ि ग‍िनती के ल‍िए 100 से ज्‍यादा कर्मचारी लगाए गए हैं. पहले दिन 500-500 रुपए के नोटों की गिनती की गई.

सांवल‍िया सेठ में पैसों की बार‍िश, पहले द‍िन 7.25 करोड़ रुपए तक की ग‍िनती हुई
श्रीसंवालिया सेठ में पहले दिन 7 करोड़ 25 रुपए के नोटों की गिनती हुई.

Sanwaliya Seth: मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम श्री सांवलिया सेठ का मासिक भंडार कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को खोला गया. पहले दिन की गिनती में 7 करोड़ 25 लाख रुपए के नोटों की गिनती हो पाई. बाकी दानराशि की गिनती 25 जुलाई शुक्रवार से शुरू होगी. आज (गुरुवार) अमावस्या पर श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने और मासिक मेले के चलते भंडार से निकली दानराशि की गिनती नहीं की जाती है.

सोना-चांदी की गणना बाकी 

जानकारी के अनुसार, चतुदर्शी को भगवान श्री सांवलिया सेठ को राजभोग आरती के बाद मंद‍िर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी, मंद‍िर मंडल के अध्यक्ष और सदस्यों की मौजूदगी में भंडार खोला गया. पहले चरण की गिनती में 7 करोड़ 25 लाख रुपए के नोटों की गिनती हो सकी. दानपेटी के अलावा भेंट कक्ष, कार्यालय में मिलने वाले चढ़ावे में नकदी और सोना-चांदी की गणना बाकी है.

ऑनलाइन भी पैसे भेजे जाते हैं 

सांवल‍िया सेठ के भक्त ऑनलाइन और मनी ऑर्डर से भी पैसे भेजते हैं. उसकी ग‍िनती भी अभी बाकी है. जून में खोले भंडार में 29 करोड़ 22 लाख रुपए से अधिक की राशि चढ़ावें में आई थी, इसके अलावा 142 किलो चांदी, एक किलो सोना और 15 देशों की विदेशी करेंसी भी चढ़ावें में आई थी.

दर्शन के लिए विशेष इंतजाम 

दिनों दिन सांवल‍िया सेठ के खजाने में वृद्धि होती जा रही है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने को आ रहे हैं. मंद‍िर मंडल की ओर से भी श्रद्धालुओं के लिए मंद‍िर में आसानी से दर्शन हो, इसके लिए भी विशेष इंतजाम कर रखे हैं. पिछले दिनों नव गठित मंद‍िर बोर्ड ने मंद‍िर में विकास कार्यों समेत अन्य कार्यों के लिए 421 करोड़ रुपए का बजट पारित किया था.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में फिर शुरू होगा भारी बारिश का दौर, इन जिलों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close