Rajasthan: 'हार के डर से पंचायत चुनाव नहीं करवा रही बीजेपी सरकार' सचिन पायलट बोले- कांग्रेस को भारी जीत मिलेगी

सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी धर्म और मजहब की राजनीति करती है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती है, खासकर चुनाव के समय. उन्होंने बीजेपी पर चुनावी चंदे के गलत इस्तेमाल और लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने के आरोप भी लगाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है

Tonk News: गुरुवार को टोंक में मीडिया से बता करते हुए कांग्रेस के महासचिव और टोंक के विधायक सचिन पायलट ने कहा कि सरकार जानबूझकर इन चुनावों को टाल रही है, क्योंकि उसे डर है कि अगर चुनाव हुए तो जनता मतपेटी के ज़रिए अपनी नाराज़गी जताएगी और कांग्रेस को भारी जीत मिलेगी. पायलट ने प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि छह महीने के भीतर चुनाव कराना संवैधानिक अधिकार है और परिसीमन पूरा होने के बावजूद सरकार चुनाव से बच रही है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है.

टोंक में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल हुए. पायलट ने मंच से संबोधित करते हुए और मीडिया से बातचीत में केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकारों की नीतियों और निर्णयों पर तीखा हमला बोला.

''धनखड़ जी का इस्तीफा, सवाल खड़े करता है''

उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों की आमदनी दुगनी करने और किसान के बेटे को सम्मान देने की बात करती है, लेकिन जब उपराष्ट्रपति धनखड़ जी का इस्तीफा स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर महज आधे घंटे में ले लिया गया, तो यह सवाल खड़े करता है कि सच्चाई क्या है. उन्होंने कहा कि सच कभी न कभी सामने आएगा.

''बीजेपी धर्म और मजहब की राजनीति करती है''

सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी धर्म और मजहब की राजनीति करती है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करती है, खासकर चुनाव के समय. उन्होंने बीजेपी पर चुनावी चंदे के गलत इस्तेमाल और लोकतांत्रिक संस्थाओं को दबाने के आरोप भी लगाए. साथ ही बिहार चुनाव के संदर्भ में भी बीजेपी की कथनी और करनी पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकारें जनता के असली मुद्दों से ध्यान भटकाने का काम कर रही हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें - ‘उदयपुर फाइल्स' फिल्म पर जमीयत चीफ अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट में जताई आपत्ति