Rajasthan Politics: विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी, टिकट के दावेदार फील्ड में उतरे

Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल खुद विधानसभा के प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Politics:  राजस्थान के 6 विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने वाला है. बीजेपी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी. बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल खुद प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

28 अगस्त को सलूंबर में होगी बैठक  

मदन राठौड़ और राधामोहन अग्रवाल 28 अगस्त को सलूंबर और 29 अगस्त को चौरासी विधानसभा क्षेत्र में संगठन की बैठक लेंगे. प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के साथ ही जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. खींवसर विधानसभा की बैठक सिंतबर के पहले सप्ताह में होगी.  

चौरासी में BAP और खींवसर में RLP का प्रभाव है

चौरासी और खींवसर सीट बीजेपी के लिए मुश्किल आसान नहीं है. चौरासी में BAP और खींवसर में RLP का प्रभाव है. बैठक में कार्यकर्ताओं की राय और माहौल को समझा रहा है. उम्मीदवारों के दावेदारों के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है. बीजेपी अधिक से अधिक सदस्यता दिलाने पर जोर दे रही है. 

प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के लिए उप-चुनाव पहली परीक्षा 

भाजपा दौसा, देवली-उनियारा और झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर चकी है. मदन राठौड़ का कहना है कि पार्टी एकजुट है. 200 कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी के लिए उप-चुनाव पहली परीक्षा है. आलाकमान ने 6 में से 4 सीट जीतने की जिम्मेदारी दी है.  

Advertisement
भाजपा दौसा, देवली-उनियारा और झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर चकी है. मदन राठौड़ का कहना है कि पार्टी एकजुट है. 200 कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी के लिए उप-चुनाव पहली परीक्षा है. आलाकमान ने 6 में से 4 सीट जीतने की जिम्मेदारी दी है.  

टिकट के दावेदार समर्थक लेकर पहुंच रहे हैं 

टिकट के दावेदार एक्टिव हो जाते हैं. बड़ी संख्या में दावेदार अपने समर्थक लेकर पहुंच रहे है. उप-चुनाव की तारीख की घोषण के बाद स्थिति साफ हो जाएगा. जातीय समीकरण के आधार पर टिकट भाजपा देगी. सभी 6 सीट आदिवासी, जाट और गुर्जर बाहुल्य है. भाजपा के लिए सलूंबर सीट सबसे मजबूत है, यहां पहले ही भाजपा के विधायक थे. पिछले चुनाव में दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट कांग्रेस, खींवसर आरएलपी और चौरासी विधानसभा सीट बीएपी के कब्जे में थी.