विज्ञापन

Rajasthan Politics: विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी, टिकट के दावेदार फील्ड में उतरे

Rajasthan Politics: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल खुद विधानसभा के प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

Rajasthan Politics: विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी, टिकट के दावेदार फील्ड में उतरे
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ और सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan Politics:  राजस्थान के 6 विधानसभा सीट पर उप-चुनाव होने वाला है. बीजेपी अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी. बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में लग गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल खुद प्रभारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. 

28 अगस्त को सलूंबर में होगी बैठक  

मदन राठौड़ और राधामोहन अग्रवाल 28 अगस्त को सलूंबर और 29 अगस्त को चौरासी विधानसभा क्षेत्र में संगठन की बैठक लेंगे. प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के साथ ही जिलाध्यक्ष और जिला प्रभारी भी बैठक में मौजूद रहेंगे. खींवसर विधानसभा की बैठक सिंतबर के पहले सप्ताह में होगी.  

चौरासी में BAP और खींवसर में RLP का प्रभाव है

चौरासी और खींवसर सीट बीजेपी के लिए मुश्किल आसान नहीं है. चौरासी में BAP और खींवसर में RLP का प्रभाव है. बैठक में कार्यकर्ताओं की राय और माहौल को समझा रहा है. उम्मीदवारों के दावेदारों के बारे में फीडबैक लिया जा रहा है. बीजेपी अधिक से अधिक सदस्यता दिलाने पर जोर दे रही है. 

प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी के लिए उप-चुनाव पहली परीक्षा 

भाजपा दौसा, देवली-उनियारा और झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर चकी है. मदन राठौड़ का कहना है कि पार्टी एकजुट है. 200 कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी के लिए उप-चुनाव पहली परीक्षा है. आलाकमान ने 6 में से 4 सीट जीतने की जिम्मेदारी दी है.  

भाजपा दौसा, देवली-उनियारा और झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में बैठक कर चकी है. मदन राठौड़ का कहना है कि पार्टी एकजुट है. 200 कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. प्रदेशाध्यक्ष और प्रभारी के लिए उप-चुनाव पहली परीक्षा है. आलाकमान ने 6 में से 4 सीट जीतने की जिम्मेदारी दी है.  

टिकट के दावेदार समर्थक लेकर पहुंच रहे हैं 

टिकट के दावेदार एक्टिव हो जाते हैं. बड़ी संख्या में दावेदार अपने समर्थक लेकर पहुंच रहे है. उप-चुनाव की तारीख की घोषण के बाद स्थिति साफ हो जाएगा. जातीय समीकरण के आधार पर टिकट भाजपा देगी. सभी 6 सीट आदिवासी, जाट और गुर्जर बाहुल्य है. भाजपा के लिए सलूंबर सीट सबसे मजबूत है, यहां पहले ही भाजपा के विधायक थे. पिछले चुनाव में दौसा, झुंझुनूं और देवली-उनियारा सीट कांग्रेस, खींवसर आरएलपी और चौरासी विधानसभा सीट बीएपी के कब्जे में थी.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिया कुमारी का बड़ा ऐलान, जल्द आएगी राजस्थान की नई पर्यटन नीति
Rajasthan Politics: विधानसभा उप-चुनाव के लिए बीजेपी रणनीति बनाने में जुटी, टिकट के दावेदार फील्ड में उतरे
Asaram parole period ends he is being brought to Jodhpur from Maharashtra amid tight security
Next Article
Asaram parole: आसाराम की पैरोल की अवधि हुई समाप्त,कड़ी सुरक्षा के बीच महाराष्ट्र से लाया जा रहा है जोधपुर
Close