Rajasthan Politics: 'दाल में कुछ काला है' किरोड़ी लाल की 'अनुशासनहीनता' पर BJP के एक्शन से राजस्थान में गरमाई सियासत

Kirodi Lal Meena: अपनी सरकार ही पर लंबे समय से मोर्चा खोल रखे किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कड़ा एक्शन लिया है. बीजेपी अध्यक्ष के इस एक्शन के बाद माना जा रहा है कि भाजपा की इस कार्रवाई से पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल मीणा (फाइल फोटो)

Rajasthan Politics: अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर बीजेपी ने कड़ा एक्शन लिया है. राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक्शन लेते हुए सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस भेजा है. यह नोटिस बीते दिनों भजनलाल सरकार पर एक के बाद एक कई आरोपों को लेकर जारी किया गया है. किरोड़ी लाल मीणा का नोटिस दिए जाने के बाद राजस्थान की सियासत भी गरमा गई है. कांग्रेस ने भजनलाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दाला में कुछ काला है. वहीं, मदन राठौड़ के नोटिस को लेकर किरोड़ी लाल ने कहा कि इसके बारे में जानकारी नहीं है. 

मंत्री पद से इस्तीफे का भी जिक्र

मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को भेजे नोटिस में कहा कि आप बीजेपी के सदस्य हैं और भाजपा के टिकिट पर सवाई माधोपुर क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए हैं. आप राजस्थान सरकार में मंत्री भी हैं. बीते दिनों मंत्री परिषद से इस्तीफे की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशन के लिए उपलब्ध करवाई और भाजपा सरकार पर आपके टेलीफोन टैप करने का आरोप लगाया जो असत्य है.

Advertisement

किरोड़ी लाल के बयानबाजी पर नोटिस

सार्वजनिक रूप से आपने बयान देकर बीजेपी सरकार की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का काम किया है. ऐसे में आपके बयान को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के संविधान के हिसाब से अनुशासनहीनता माना है. नोटिस में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने आगे लिखा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार, कारण बताओ नोटिस भेजा जा रहा है. किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जवाब तीन दिन के अंदर देने को कहा गया है. 

कारण बताओ नोटिस पर किरोड़ी लाल ने कहा कि मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में पार्टी नेतृत्व को जवाब प्रेषित किया जाएगा.

किरोड़ी को नोटिस पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

किरोड़ी लाल मीणा को बीजेपी की तरफ से नोटिस देने पर कांग्रेस के टीकाराम जूली ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब 7 फरवरी को मंत्री बेढ़म ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं सुना, तो अब भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ कैसे कह सकते हैं कि किरोड़ी मीणा का बयान असत्य है? उन्होंने कहा कि भाजपा खुद ही अपने बयानों में फंस रही है और यह स्पष्ट है कि दाल में कुछ काला है.

जासूसी के आरोप पर विपक्ष ने किया हंगामा

दरअसल, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए इस बयान से भाजपा के भीतर हलचल मच गई और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया था. 

यह भी पढे़ं- Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में उतरे शिवसेना (UBT) नेता, बोले- हम तो कह ही रहे हैं कि फोन टैपिंग हो रहा है