![Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में उतरे शिवसेना (UBT) नेता, बोले- हम तो कह ही रहे हैं कि फोन टैपिंग हो रहा है Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में उतरे शिवसेना (UBT) नेता, बोले- हम तो कह ही रहे हैं कि फोन टैपिंग हो रहा है](https://c.ndtvimg.com/2025-01/2oau7veo_kirodi-lal-meena_625x300_27_January_25.jpg?im=FitAndFill,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आरोपों पर विपक्ष बीजेपी को घेरने में लगा है. एएनआई से बातचीत में शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने भी इस मामले में बयान दिया. उन्होंने कहा कि यही बात विपक्ष कहता तो? क्योंकि हम तो पहले से ही कह रहे हैं. किरोड़ी लाल मीणा के आरोप पर बात करते हुए कहा कि "शिवसेना पार्टी तो पहले से कहती आ रही है कि यह(फोन टैपिंग) हो रहा है और जो हो रहा है वो गलत है." उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मतदाताओं को आज भी समझ नहीं आ रहा है कि उनकी (भाजपा) कथनी और करनी में फर्क है.
#WATCH दिल्ली: शिवसेना (UBT) नेता अरविंद सावंत ने राजस्थान सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आरोप पर कहा, "...शिवसेना पार्टी तो पहले से कहती आ रही है कि यह(फोन टैपिंग) हो रहा है और जो हो रहा है वो गलत है... उनकी(भाजपा) कथनी और करनी में फर्क है... संविधान खतरे में है जो आपको… pic.twitter.com/tjWuhBNy78
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2025
किरोड़ी लाल मीणा के इस बयान पर मचा है बवाल
दरअसल, बीते दिनों किरोड़ी लाल मीणा का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वह एक सभा को संबोधित करते हुए नजर आ रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा था, "मैं आशा करता था कि जब राज बदलेगा तो भ्रष्टाचार करने वालों पर नकेल कसेंगे. मुंह का खाया हुआ नाक से निकालेंगे." उन्होंने आगे कहा कि मैं निराश हूं. जो आंदोलन पिछले राज में मैंने किए, जिनके कारण हम सत्ता में आए, उन मुद्दों पर काम नहीं हो रहा. उन्हें भुला दिया गया है."
किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार पर लगाए जासूसी के आरोप
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) February 7, 2025
जयपुर में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर जासूसी करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. जब उन्होंने परीक्षा रद्द करने को कहा तो सरकार ने उनकी बात को नजरअंदाज… pic.twitter.com/zMAU58YgSt
कैबिनेट मंत्री ने लगाए थे आरोप- मेरे पीछे लगाई थी सीआईडी
यही नहीं, उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे. किरोड़ी लाल मीणा ने बयान दिया था कि मैंने भ्रष्टाचार के कुछ मामले बीच में उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो, तो सरकार ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था. वैसा ही हो रहा है. कैबिनेट मंत्री ने कहा था कि चप्पे-चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगाई जा रही है और मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है.
हालांकि राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया. उन्होंने NDTV से बातचीत में कहा था कि राज्य की वर्तमान सरकार में किसी भी मंत्री या विधायक का फोन टैप नहीं किया जा रहा.
यह भी पढ़ेंः "मेरी हैंडराइटिंग अच्छी नहीं है", पीएम मोदी ने बताया टीचर ने बहुत मेहनत की लेकिन हुआ कुछ और