Rajasthan Politics: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक अखबार में छपी मां बाड़ी केंद्रों में हो रहे घोटाले की खबर के आधार पर भजनलाल सरकार से सवाल पूछा है. उन्होंने सोशल मीडिया 'X' पर लिखा, "भ्रष्टाचार की भूख में भाजपा सरकार आदिवासी बच्चों का निवाला भी खा गई.. क्या लूट मची है! मुख्यमंत्री.. ये घोटाले का पैसा कहां जा रहा है? बच्चों का निवाला खाने वाले मंत्री और अधिकारियों पर कब कार्रवाई होगी? अवैध खनन, बजरी, टेंडर, ट्रांसफर पोस्टिंग, RTO हर काम में भ्रष्टाचार के काउंटर खुले हैं, भाजपा सरकार आकंठ तक भ्रष्टाचार में डूबी है."
मां बाड़ी केंद्रों बच्चों को घटिया खाना दिया जा रहा
एक अखबार में छपी खबर के आनुसार, आदिवासी बच्चों को दिन में पढ़ाई के साथ पोषित करने वाले मां बाड़ी केंद्रों में ही बच्चों के निवाला चोरी हो रहा है. जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग (टीएडी) उदयपुर द्वारा स्वच्छ परियोजना के तहत 15 जिलों में योजना चल रही है. 5 जिलों में उदयपुर, सलूंबर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़ में इनकी संख्या ज्यादा है. इन जिलों के 2278 मां बाड़ी केंद्रों में 55 हजार बच्चों को घटिया और कम मात्रा में खाद्य सामग्री सहकारी उपभोक्ता भंडार के माध्यम से भेजी जा रही है.
आटा-पोहे की बोरी में 2-2 किलो कम मात्रा होने का दावा
अखबार ने दावा किया है कि उदयपुर के केंद्रों में सप्लाई आटा-पोहे की बोरी में 2-2 किलो कम मात्रा थी. दोपहर में बच्चों को पानी वाली दाल परोसी जा रही थी. इन केंद्रों पर खाद्य सामग्री वितरण में अक्सर देरी होती है, ऐसे में केंद्र संचालित करने वाले शिक्षा सहायक जैसे तैसे काम चलाते हैं. यह भी दावा किया है कि फलासिया की मां बाड़ी पर कीड़े लगी सामग्री दी जाती है. खबर के अनुसार, भोजन बनाने वाली सहयोगी मालादेवी और सीतादेवी बताती हैं कि आटे में कीड़े पड़े थे, हमने छलनी से छान कर निकाले हैं."
यह भी पढ़ें: "भाजपा में अंतर्कलह की कीमत जनता नहीं चुका सकती," किरोड़ी के फोन टैपिंग वाले बयान पर डोटासरा ने सरकार को घेरा