Rajasthan Politics: CM भजनलाल शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से की मुलाकात, जानें क्या हुई बातें?

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. गहलोत ने सोशल मीडिया X पर जानकारी दी. भजनलाल शर्मा ने मुलाकात कर अशोक गहलोत का कुशलक्षेम जानी. 

Advertisement
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल शर्मा ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. उन्होंने अशोक गहलोत का हालचाल लिया. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट 'X' पर ट्वीट किया. अशोक गहलोत स्लिप डिस्क की वजह से बेड रेस्ट पर हैं. लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पंजाब गए थे. स्लिप डिस्क की शिकायत पर वो चंडीगढ़ से वापस जयपुर आ गए थे. 

अशोक गहलोत ने 'X' पर किया पोस्ट  

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट ‘X' पर लिखा, “आज मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp से मुलाकात के दौरान जोधपुर के सूरसागर में हुई सांप्रदायिक घटना को लेकर चिंता व्यक्त की एवं आगे पूर्णतया शांति स्थापित हो इसके लिए कदम उठाने का निवेदन किया.  

इसके साथ ही, जयपुर के सेंट्रल पार्क में स्थित गांधी वाटिका म्यूजियम को जल्द से जल्द आमजन के लिए खोलने के संबंध में चर्चा की.”

जोधपुर में 21 जून को दो समुदाय आपस में भिड़ गए  

जोधपुर में शुक्रवार यानी 21 जून को दो समुदाय आपस में भिड़ गए. एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की. कई दुकानें और गाड़ियां फूंक दी. सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भी हमला किया. पुलिस कर्मी भी घायल हो गए थे. अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा. अभी इलाके में सांप्रदायिक तनाव बना हुआ है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दी गई थी. 

Advertisement


ईदगाह के पीछे द्वार के निर्माण के विरोध पर हुआ विवाद

इलाके के लोगों ने ईदगाह के पीछे की ओर द्वार के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि इससे उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही बढ़ जाएगी. पुलिस के अनुसार, निर्माण कार्य शुक्रवार शाम को शुरू हुआ था. इसके बाद शुरू हुआ टकराव हिंसक हो गया. पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं.

Advertisement

हिंसा में 51 लोग गिरफ्तार 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और पूरे इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने धारा 144 लागू कर दी है और अब तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

ईदगाह के गेट को बंद कर दिया गया 

जोधपुर में सांप्रदायिक दंगा ईदगाह के गेट को लेकर हुई थी. जो समझौते के खिलाफ खोला गया था. अब हिंसा के बाद उस गेट को बंद कर दिया गया है.ईदगाह के पीछे के गेट को न खोलने को लेकर समझौता किया गया था. क्योंकि वह गेट मंदिर के सामने खुलता था. लेकिन समझौते को तोड़कर इस गेट को खोला गया. इस वजह से दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई. लेकिन अब इस गेट को बंद कर दिया गया है.

Advertisement