Rajasthan: रानीवाड़ा से कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने जताया अपने परिवार को खतरा, पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप 

रतन देवासी 2008 में पहली बार रानीवाड़ा से विधायक बने थे और गहलोत सरकार में उपमुख्य सचेतक भी रहे. इसके बाद 2013 और 2018 में वे चुनाव हार गए. 2019 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट भी दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लगभग 22 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रानीवाड़ा के विधायक रतन देवासी.

Jalore News: रानीवाड़ा के कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने अपने परिवार को खतरे में बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कुछ अधिकारियों की ओर से उन्हें वर्षों से धमकियाँ मिल रही हैं. इस संबंध में देवासी ने 22 सितम्बर 2025 की मध्यरात्रि करीब 1:43 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर कांग्रेस नेताओं और राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की है.

एक्स पर लिखा संदेश

देवासी ने लिखा ''क्या यह आपके परिवार की सुरक्षा का सही समय है? वर्षों से मेरे परिवार को पिछली सरकार के एक पूर्व मंत्री, उनके बेटे और कई अधिकारियों से धमकियाँ मिल रही हैं. वे कथित तौर पर जालौर, सिरोही के कुछ लोगों और सुंधा माता मंदिर के न्यासियों के सहयोग से मेरे परिवार को नुकसान पहुँचाने की कोशिश कर रहे हैं. समाज के कमज़ोर वर्ग, नशामुक्त समाज और अन्य मुद्दों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. समय बताएगा.''

देवासी ने अपनी शिकायत को टैग करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, राष्ट्रीय कांग्रेस, राजस्थान कांग्रेस, सचिन पायलट, राजस्थान के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और राजस्थान पुलिस को मेंशन किया.

पार्टी के भीतर भी बढ़ी खटास

रतन देवासी 2008 में पहली बार रानीवाड़ा से विधायक बने थे और गहलोत सरकार में उपमुख्य सचेतक भी रहे. इसके बाद 2013 और 2018 में वे चुनाव हार गए. 2019 में पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव का टिकट भी दिया, लेकिन सफलता नहीं मिली. वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने लगभग 22 हज़ार वोटों से जीत दर्ज की थी. हालांकि, इस जीत के लिए बनाए गए समीकरणों के चलते पार्टी के कुछ नेताओं से उनके रिश्ते तल्ख़ हो गए, जो अब धीरे-धीरे अनबन में बदलते दिख रहे हैं.

Advertisement

मीडिया से क्या कहा ?

विधायक ने कहा, ''मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए मुझे यह कदम उठाना पड़ा है. अभी मैं राजस्थान से बाहर हूं. जालोर लौटते ही पुलिस अधीक्षक को पूरी स्थिति से अवगत कराऊँगा.'' एनडीटीवी रिपोर्टर से बात करने के बाद रतन देवासी ने कहा कि मैं आउट ऑफ सिटी हूं 2 दिन के बाद आने के बाद खुलासा किया जाएगा और हालांकि जो बात है वह अधिकारियों को की जाएगी और जानकारी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें- 'अब उदयपुर और राजस्थान बंद कराएंगे', आंखों पर पट्टी बांध VC सुनीता मिश्रा विवाद पर नया अल्टीमेटम

Topics mentioned in this article