विज्ञापन

'अब विश्वविद्यालय नहीं, उदयपुर और राजस्थान बंद कराएंगे',आंखों पर पट्टी बांध VC सुनीता मिश्रा विवाद पर नया अल्टीमेटम

प्रो. मिश्रा ने औरंगजेब को लेकर अपने बयान पर विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी. लेकिन छात्र उन्हें हटाए जाने की माग पर अड़े हैं.

'अब विश्वविद्यालय नहीं, उदयपुर और राजस्थान बंद कराएंगे',आंखों पर पट्टी बांध VC सुनीता मिश्रा विवाद पर नया अल्टीमेटम
प्रो. सुनीता मिश्रा के माफी मांगने के बाद भी छात्र विरोध बंद नहीं हो रहा

राजस्थान में उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय (MLSU)में कुलपति प्रो.सुनिता मिश्रा के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. दरअसल उन्होंने 12 सितंबर को गुरुनानक कॉलेज में एक सेमिनार में औरंगजेब को कुशल प्रशासक बता दिया था जिसे लेकर लगातार विरोध हो रहा है. पिछले सप्ताह 16 सितंबर को छात्रों ने उन्हें अपने दफ्तर में करीब 6 घंटे तक बंधक भी बनाए रखा था. उन्होंने वीसी को तभी जाने दिया जब  प्रशासन ने आश्वासन दिया कि विवाद का हल होने तक कुलपति यूनिवर्सिटी में नहीं आएंगी. इसके अगले दिन प्रो. मिश्रा ने औरंगजेब को लेकर अपने बयान पर विवाद के बाद सार्वजनिक रूप से सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी. लेकिन छात्र उन्हें हटाए जाने की माग पर अड़े हैं और आज 22 सितंबर को उन्होंने आंखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया.

आंखों पर काली पट्टी की वजह

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने आज विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के बाहर आंखों पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. छात्रों का कहना है कि कुलगुरू ने विश्वविद्यालय की छवि धूमिल की और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. छात्र संगठन एबीवीपी के त्रिभुवन सिंह राठौड़ ने कहा,"वीसी सुनीता मिश्रा ने इतनी सारी गलती की, मेवाड़ की छवि को धूमिल किया, लेकिन ना कोई जांच नहीं हुई, ना निर्णय हुआ, इसलिए हमने आंखों पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया."

छात्र नेताओं ने प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया

छात्र नेताओं ने प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया
Photo Credit: NDTV

वहीं एबीवीपी के इकाई सचिव गौतम बंधु ने नवरात्र के प्रथम दिन वीसी प्रो. मिश्रा के लिए प्रार्थना भी की और कहा,"मैं माता रानी से ये प्रार्थना करता हूं कि हमारी वीसी मैडम को सद्बुद्धि दें और वीसी मैडम जल्द से जल्द इस्तीफा दें और हमसे दूर चली जाएं."

मांग नहीं मानी तो होगा बंद

छात्र नेताओं ने साथ ही बताया कि उनका अगला कदम क्या होगा. राठौड़ ने कहा,"अगर वीसी को हटाने का फैसला नहीं किया जाता है तो इतने दिनों से हम विश्वविद्यालय को बंद करवा रहे थे, लेकिन अब हम उदयपुर और राजस्थान को बंद करवाएंगे."

इससे पहले श्री राजपूत करणी सेना ने कुलपति की बर्खास्तगी की मांग करते हुए मेवाड़ के सम्मान की रक्षा के लिए सर्व समाज से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया था.

ये भी पढ़ें-: Rajasthan: कंपनी ने किसानों को बताया ग्वार का बीज, मंत्री किरोड़ी मीणा पहुंचे खेत तो निकला मक्का

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close