Rajasthan politics: धर्मांतरण कानून पर गृह राज्य मंत्री बेढम ने डोटासरा पर साधा निशाना, बोले- 'कांग्रेस के पेट में क्यों है दर्द?'

Rajasthan News: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर धर्मांतरण विरोधी कानून के आड़े आने का गंभीर आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jawahar singh Bedam and Govind Singh Dotasara
NDTV

Rajasthan News: राजस्थान में 'राजस्थान विधिविरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025' को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाजी शुरू हो गई है.गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर धर्मांतरण विरोधी कानून के आड़े आने का गंभीर आरोप लगाते हुए हर व्यक्ति को  स्वतंत्र रूप से धर्म पालन करने की बात कही है. 

 कानून में जबरदस्ती या बरगलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार धर्म परिवर्तन करने के नियमों को लेकर नियम लाई है. इस कानून के तहत हर व्यक्ति अपने धर्म का स्वतंत्र रूप से पालन करने के लिए आजाद है. कोई भी व्यक्ति अगर किसी को धर्म परिवर्तन करने के लिए जबरदस्ती करेगा या  बरगलाएगा तो उस पर कठोर कानूनी कार्रवाई के प्रावधान इस नियम में बनाए गए हैं. 

कांग्रेस के पेट में क्यों हो रहा है दर्द- मंत्री जवाहर सिंह बेढम

हमने राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2025 के जरिए इसके लिए कड़े प्रावधान किए हैं. मेरे समझ में यह नहीं आ रहा कि कांग्रेस के पेट में क्यों दर्द हो रहा है. वे कार्यकर्ताओं को और जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह कानून लोगों की भलाई के लिए है.

सुप्रीम कोर्ट में चल रही है सुनवाई

 बता दें कि राजस्थान विधानसभा ने 9 सितंबर को धर्मांतरण विरोधी बिल राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 को पास किया था. राज्यपाल से मंजूरी मिलने के बाद 29 अक्टूबर को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी जिसके बाद कानून के प्रावधान पूरे प्रदेश में लागू हो गए हैं. वहीं, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी सुनवाई चल रही है. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: शादी के बाद पहली बार ससुराल गए दामाद को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ पैर तोड़ कर पहुंचाया अस्पताल

Advertisement