विज्ञापन

Rajasthan: शादी के बाद पहली बार ससुराल गए दामाद को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ पैर तोड़ कर पहुंचाया अस्पताल

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही, युवक के पिता ने जानलेवा हमले का आरोप युवक के ससुराल वालों पर लगाया है.

Rajasthan: शादी के बाद पहली बार ससुराल गए दामाद को लाठी-डंडों से पीटा, हाथ पैर तोड़ कर पहुंचाया अस्पताल
घायल दामाद अस्पताल में इलाज के दौरान
NDTV

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में एक युवक पर जानलेवा हमले की घटना सामने आई है. जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके परिवार वाले उसे अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है. साथ ही, युवक के पिता ने  जानलेवा हमले का आरोप युवक के ससुराल वालों पर लगाया है.

 दामाद को अचानक ससुरालवालों ने लाठी डंडो से पीटा

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित प्रकाश के पिता ने जानलेवा हमले का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया कि अलवर शहर के रामगढ़ थाने के छाजू का बांस में रहने वाली लड़की कमलजीत से उनके बेटे प्रकाश की 5-6 महीने पहले कोर्ट मैरिज हुई थी. शादी के कुछ महीने बाद लड़की के घरवाले उसे प्रकाश के घर से विदा कर ले गए. उसके बाद प्रकाश जब शादी के बाद पहली बार अपनी पत्नी को उसके ससुराल ले जाने के लिए छाजू का बांस आया था.तभी उसकी पत्नी के पक्ष के लोगों ने उसे घेरकर जानलेवा हमला कर दिया और उसे अचानक लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा.

हमले में गंभीर रूप से घायल हुआ प्रकाश

इस अचानक हुए हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस जानलेवा हमले में प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके परिवार वाले घायल प्रकाश को अस्पताल ले गए, जहां पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. प्रकाश के पिता करनैल सिंह ने आरोप लगाया कि हमला जानबूझकर किया गया था और उनके बेटे को धमकाया गया था. 

6 महीने पहले ही की थी  कोर्ट मैरिज

जानकारी के मुताबिक, प्रकाश एक कंपनी में काम करता है और बीते दिन वह अपनी पत्नी को उसके ससुराल से अपने साथ ले जाने के इरादे से आया था. लेकिन पत्नी के घरवाले ने गुस्से में आकर उस पर हमला कर दिया. प्रकाश ने 6 महीने पहले ही कोर्ट मैरिज की थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि इस घटना में मायके पक्ष के सतपाल, विमला, गरविंदर, प्रिंस, महेंद्र सिंह और दूसरे लोग भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Bulldozer Action: राजस्थान में अतिक्रमण हटाने पर तनाव, बुलडोजर के आगे खड़ी हो गईं महिलाएं, पुरुषों ने लगाई आग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close