अशोक गहलोत से सीखा, कैसे लोगों को ठिकाने लगाना है... कांग्रेस सांसद ने दिया बड़ा बयान

राजस्थान के धौलपुर-करौली से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव का विवादित बयान वायरल हो रहा है. जिसमें भरतपुर की रैली में उन्होंने अशोक गहलोत से सीखने और विरोधियों को ठिकाने लगाने की बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
धौलपुर-करौली से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव.

Rajasthan News: राजस्थान में धौलपुर-करौली से कांग्रेस सांसद भजन लाल जाटव का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने विवादित बयान दिया है. 23 जून 2025 को भरतपुर जिले के वैर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में भजन लाल ने कहा, "मैंने अशोक गहलोत से बहुत कुछ सीखा है. कई लोगों को ठिकाने लगाना है जो हमारा खाते हैं और हमें ही आंख दिखाते हैं." यह बयान रैली में सैनी धर्मशाला में लोगों को संबोधित करते समय दिया गया.

पंचायत चुनाव में बीजेपी को रोकने की रणनीति

सांसद ने पंचायत चुनावों को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर पंचायत से एक-एक आदमी लिया जाएगा और कांग्रेस का सरपंच बनवाने में मदद की जाएगी. बीजेपी के लोगों को सरपंच नहीं बनने देना है.

भजन लाल ने कहा, "जो लोग हमारा माल खाते हैं और बीजेपी या बहादुर सिंह कोली का गुणगान करते हैं, उनके पास जाओ, हमारे पास कुछ नहीं है." उन्होंने 25 लोगों की कमेटी बनाने की बात भी कही जो आचार संहिता लागू होने पर सक्रिय होगी.

"माफी अब पंचायत चुनाव में मांगें"

भजन लाल ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, "जो लोग कहते थे कि भजन लाल जाटव गलत है, अब वो माफी मांगने को तैयार हैं. लेकिन अब माफी सिर्फ ग्राम पंचायत चुनाव में मांगें, उससे पहले नहीं." उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखा है और अब "तीस मार खां" बनने वालों को सबक सिखाएंगे.

Advertisement

विवाद बढ़ने की आशंका

यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा रहा है. भजन लाल के इस बयान से बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ सकता है. पाठकों की नजर अब इस बात पर है कि इस बयान का पंचायत चुनावों पर क्या असर होगा.

यह भी पढ़ें- कोटा: पुलिस के थप्पड़ जड़ते ही दुकानदार बेहोश , SHO के खिलाफ दर्ज हुआ मामला; SP ने DSP को सौंपी जांच 

Advertisement