लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में कलह, परिवारवाद पर ही भिड़ गए दो दिग्गज नेता

जिस परिवारवाद के मुद्दे को बीजेपी चुनाव में अक्सर भंजाते दिखती है. उस मुद्दे पर अब कांग्रेस के अंदर भी कलह मची हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कांग्रेस में मची कलह.

Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुटी है. वहीं, कांग्रेस राजस्थान में बीजेपी की मिशन 25 को भेदने की तैयारी में जुटी है. बीजेपी ने 15 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. लेकिन कांग्रेस में भागादौड़ी की वजह से अब तक पार्टी ने राजस्थान में उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. वहीं, दूसरी तरफ अब चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओं में टूट भी दिखने लगी है. जिस परिवारवाद के मुद्दे को बीजेपी चुनाव में अक्सर भंजाते दिखती है. उस मुद्दे पर अब कांग्रेस के अंदर भी कलह मची हुई है. नेता आपस में ही एक दूसरे पर आरोप और प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

ताजा मामला राजस्थान के डूंगरपुर जिले का है. जहां पहले से ही महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने बीजेपी में शामिल होकर हंगामा मचा रखा है. वहीं, बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद इस क्षेत्र को कांग्रेस मुक्त बनाने में लग चुके हैं. हाल में इसका नजारा भी दिखा जहां हजारों नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए. इस बात से कांग्रेस में नेताओं के बीच भी खलबली मची हुई है. 

Advertisement

कांग्रेस के हजारों नेताओं के बीजेपी में कूच करने के बाद रविवार (10 मार्च) को कांग्रेस के पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा (Tarachand Bhagora) ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश खोडनिया (Dinesh Khodaniya) पर निशाना साधा था. अब इसके बाद दिनेश खोडनिया ने पलटवार करते हुए कहा कि ताराचंद भगोरा ने परिवारवाद की वजह से कांग्रेस को बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

कांग्रेस को कर दिया कमजोर

सागवाडा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश खोडनिया ने पूर्व सांसद भगोरा के खिलाफ जमकर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि ताराचंद भगोरा ने अपने परिवार को आगे बढाने और स्वार्थ के कारण कांग्रेस पार्टी को कमज़ोर करने का काम किया. खोडनिया ने कहा कि भगोरा ने ही डूंगरपुर कांग्रेस की राजनीति में नये और युवा आदिवासी को आने से रोका जिसके चलते आदिवासी युवा कांग्रेस से दूर होते गए. जो लोगों पहले भी कांग्रेस से ग़द्दारी कर चुके हैं. वे लोग अपने निजी स्वार्थ के कारण कांग्रेस छोड़ भाजपा में जा रहे हैं.

Advertisement

खोडनिया ने लगाए एक के बाद एक आरोप

उन्होंने कहा कि भाजपा में जो लोग गये हैं उन्होंने भगोरा के कहने पर ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से बग़ावत की थी. भगोरा बार-बार मर्यादा तोड़ रहे हैं. भगोरा ने राजनीति में आने के बाद कांग्रेस के क़द्दावर नेता रहे महेंद्र परमार, भीखा भाई भील और नाथूराम जी और चौरासी में आमलिया परिवार को ख़त्म करने का काम किया. किसी नये आदिवासी युवा नेता को कांग्रेस में आगे बढ़ने नहीं दिया. भगोरा ने डूंगरपुर कांग्रेस को अपने जेब की कांग्रेस बनाने का काम किया जिसके चलते सभी ज़िलाध्यक्षों को परेशान किया गया.

य़ह भी पढ़ेंः लोकेश शर्मा ने आरएएस अधिकारी से मारपीट से किया इनकार, कहा- 'मैं कर सकता था मानहानि का दावा'

Topics mentioned in this article