Rajasthan Politics: खराब ड्रेनेज के लिए दिया ने कांग्रेस को बताया जिम्मेदार, मुरारी मीणा का पलटवार - 'इसका जवाब उपचुनाव में ...'

मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में जनता ने उन लोगों को जवाब दिया है और आने वाले उपचुनाव में जवाब मिल जाएगा. इतना ही नहीं आने वाले समय में देश की जनता उन्हें 5-6 साल में केंद्र में भी उन्हें जवाब दे देगी. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दिया कुमारी और मुरारी लाल मीणा के बीच जुबानी जंग जारी

Diya Kumari Vs Murari Lal Meena: राजस्थान के जिलों में भारी बरसात के बाद बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. जयपुर शहर में एक ही रात में पूरे शहर में कई घण्टों एक पानी जमा रहा. ड्रैनेज सिस्टम के धराशाई होने होने पर दिया कुमारी ने इसका इल्जाम पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर लगा दिया. इसका जवाब देते हुए दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने कहा कि किसी पर आरोप लगाने के बजाए यह सोचना चाहिए कि हमें करना क्या  है? और यह सब को पता है कि किसने क्या किया है. 

दिया कुमारी ने कांग्रेस को ठहराया था जिम्मेदार 

इससे पहले उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा था कि स्ट्रांग वाटर ड्रेनेज बिल्कुल हमारे राजस्थान में नहीं है. जब भाजपा की सरकार थी, तब ड्रेनेज सिस्टम की अच्छी व्यवस्था थी. ऐसे हालत कभी नहीं हुए. इसी प्रकार ट्रैफिक-पानी के हालात हैं, जो पहले भी नहीं हुए. इस बार हमने देखा बारिश ज्यादा हुई है. राजस्थान की जनता आज जिस तरह से कष्ट उठा रही है यह बहुत दुख की बात है. लेकिन अब हमारी सरकार आ चुकी है. पूर्ण रूप से प्रयास किया जाएगा कि अगले मानसून में हम लोग ड्रेनेज सिस्टम को सुधार लें.

उपचुनाव में मिल जाएगा जवाब- मुरारी 

मुरारी लाल मीणा ने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में जनता ने उन लोगों को जवाब दिया है और आने वाले उपचुनाव में जवाब मिल जाएगा. इतना ही नहीं आने वाले समय में देश की जनता उन्हें 5-6 साल में केंद्र में भी उन्हें जवाब दे देगी. 

सांसद मीणा ने कहा कि जिन लोगों ने आजादी के लिए एक उंगली तक नहीं कटाई वह लोग आज देशभक्त बने बैठे हैं. जिन्होंने कभी तिरंगे का सम्मान नहीं किया वह आज तिरंगा फहरा रहे हैं, जिन लोगों ने बाबा साहब अंबेडकर के संविधान को 30 साल तक नहीं माना वो आज संविधान के भक्त बन रहे हैं. राजस्थान की जनता सब जानती है कि कौन किसी बहाने से काम कर रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें - बांसवाड़ा के घाटोल में नहर में गिरी स्कूल बस, मौके पर मची चीख-पुकार; कई बच्चे हुए घायल