Viral Video: "मुझे आपने 2 बार घायल किया", पिछले चुनाव में मिली हार को याद कर भावुक हुए सतीश पूनिया

Rajasthan: आमेर क्षेत्र के रामपुरा डाबड़ी का यह वीडियो काफी वायरल है. इसमें सतीश पूनिया पिछले चुनाव में मिली हार का जिक्र करते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

BJP Leader Satish Poonia: साल 2023 के विधानसभा चुनाव में आमेर में मिली हार को बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया (Satish Poonia) अब तक भूले नहीं हैं. उन्होंने इस चुनाव परिणाम पर एक बार फिर दर्द बयां किया तो यह वीडियो वायरल हो गया है. उन्होंने कहा कि आमेर की जनता ने दो बार घायल किया है. यही नहीं, उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की बात भी कह दी. यह वीडियो हाल ही में 18 दिसंबर को हुए एक शिलान्यास समारोह का है. आमेर (Amer) क्षेत्र के रामपुरा डाबड़ी में उपखण्ड कार्यालय का शिलान्यास, तहसील कार्यालय और रामपुरा, हरदतपुरा, भट्टो की गली के स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण कार्य के लोकार्पण सहित अन्य समारोह थे. इस कार्यक्रम में पूनिया और चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर भी मौजूद थे. 

काम करवाने के लिए सरकार से लड़ूंगा- पूनिया

आमेर में समारोह को संबोधित करते हुए बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने में कहा कि मैं तो चुनाव नहीं लडूंगा, घोषणा कर दूंगा. यहां पार्टी का योग्य व्यक्ति चुनाव लड़े. मैंने यहां से तीन चुनाव लड़े, जिसमें एक में आपने जिताया और दो बार घायल किया. लेकिन आपकी नीयत में इतनी ताकत है कि पार्टी ने मेरी ताकत पहचानी और हरियाणा जैसे प्रदेश की जिम्मेदारी दी. क्षेत्र के विकास के लिए जो काम होगा, उसे पूरा करवाने के लिए सरकार से लड़ूंगा, यह जिम्मेदारी लेता हूं. 

Advertisement

बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमने जो कहा है, वो किया है

इस दौरान उन्होंने चिकित्सा मंत्री की भी तारीफ की. साथ ही बीजेपी की पूर्ववर्ती सरकारों के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कामकाज का जिक्र भी किया. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में भैंरोसिंह शेखावत, वसुंधरा राजे से लेकर भजनलाल शर्मा की सरकार की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. हमने जो कहा है, वो किया है. हमने राजस्थान को बदलते हुए देखा है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की पीएम मोदी से मुलाकात, तस्वीर शेयर करते हुए बताई ये वजह


 

Topics mentioned in this article