
Former CM Vasundhara Raje met PM Narendra Modi: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीर खुद राजे ने शेयर की. पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' पर तस्वीर साझा करते हुए बताया , "विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, आदरणीय नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की.'' हाल ही में 17 दिसंबर को जयपुर में भी दोनों की मुलाकात हुई थी. इससे पहले जयपुर में 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के उद्घाटन के दौरान राजे पूरी तरह से एक्टिव मोड में नजर आई थी. उन्होंने पहले तो पीएम मोदी को एयरपोर्ट पर अगवानी की और उसके बाद वो उनके साथ उद्घाटन सत्र में भी पूरे वक्त मौजूद रहीं.
हाल ही में पीएम मोदी ने की थी वसुंधरा राजे की तारीफ
इसी हफ्ते 17 दिसंबर को पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (PKC-ERCP) का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा राजस्थान में बीजेपी शासन काल की विकास यात्रा भैरों सिंह शेखावत के जमाने से शुरू हुई थी. विकास की इसी परंपरा को वसुंधरा राजे ने आगे बढ़ाया और बीते एक साल में भजनलाल सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है.
राइजिंग समिट के दौरान राजे ने पीएम मोदी को लेकर कही थी ये बात
राइजिंग समिट के दौरान राजे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे राज्य के मुख्यमंत्री को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं. यह बहुत अच्छी बात है और इसका मतलब है कि गहलोत सरकार के एक साल बाद जो बदलाव किए हैं, वह रंग भी ला रहे हैं. यह बहुत ही अच्छी बात है. पीएम मोदी ने आज जो कहा MSME की बात की उन कदमों पर चलेंगे तो इसका निश्चित रूप से जनता को फायदा मिलेगा.
यह भी पढ़ेंः "ऐसी प्रतिभाओं का द्रोणाचार्य द्वारा काट लिया जाता है अंगूठा", राजकुमार रोत ने आखिर क्यों कही ये बात?
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.