विज्ञापन

Rajasthan Politics: 'गहलोत राज में सीएम और मंत्रियों के गिरेबान पकड़कर कर काम कराए' पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना का बड़ा बयान

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री गहलोत हुआ करते थे. तब मैंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के गिरेबान पकड़कर काम कराए हैं. विधानसभा में उनको कटघरे में खड़ा कर काम कराता था.

Rajasthan Politics: 'गहलोत राज में सीएम और मंत्रियों के गिरेबान पकड़कर कर काम कराए' पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री हेम सिंह भड़ाना का बड़ा बयान

Rajasthan News: राजस्थान में पिछली बीजेपी सरकार में मंत्री रहे हेम सिंह भड़ाना ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल के दौरान अलग तरीके से काम कराए गए, काम के लिए किसी के आगे गिड़गिड़ाया नहीं.  मैंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के गिरेबान पकड़कर काम कराए. विधानसभा में उनको कटघरे में खड़ा कर काम कराता था. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब विधायक होता है, तो वह कलम से दस्तखत कर विधानसभा में मंत्रियों से जवाब मांगता है. 

दो बार थानागाजी से बने विधायक

दरअसल, थानागाजी से 2008 और 2013 में विधायक रहे हेम सिंह भड़ाना किशोरी में पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मैं 2008 से 2013 के बीच कांग्रेस की सरकार के समय थानागाजी से विधायक था. तब मैंने कभी ढोंग के आंसू नहीं बहाए. कभी रोया गिड़गिड़ाया नहीं. 

कांग्रेस सरकार के समय मुख्यमंत्री गहलोत हुआ करते थे. तब मैंने मुख्यमंत्री और मंत्रियों के गिरेबान पकड़कर काम कराए हैं. विधानसभा में उनको कटघरे में खड़ा कर काम कराता था. आज के विधायकों के नहीं काम करने के 20 रास्ते हैं. उन्होंने कहा कि जनता ने विधायकों को इसलिए चुना कि वह जनता का काम करें.

'गहलोत कहते थे हमारा खजाना खाली है'

सवा साल के अंदर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कई योजनाएं दी हैं. हमने कभी ये नहीं कहा कि हमारा खजाना खाली है. गहलोत ने तो कभी ये नहीं कहा कि मेरी दुकान में सामान है. यही कहते थे कि हमारा खजाना खाली है. आपने पढ़ा भी होगा कि वो कहते हैं, सैनिक तो मरने के लिए पैदा होते हैं, लेकिन सैनिक मरने के लिए नहीं, देश की रक्षा करने के लिए शहीद होते हैं.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान में बिना सरकार की अनुमति के नहीं चलेगी कोचिंग, विपक्ष ने कहा- 25 हजार का कारोबार... छात्रों पर बढ़ रहा दबाव

जब RSSB चेयरमैन आलोक राज हुए थे धांधलेबाजी का शिकार, नंबर ज्यादा होने के बावजूद B.Tech में नहीं मिला था एडमिशन

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close