विज्ञापन

जब RSSB चेयरमैन आलोक राज हुए थे धांधलेबाजी का शिकार, नंबर ज्यादा होने के बावजूद B.Tech में नहीं मिला था एडमिशन

Rajasthan News: मेजर जनरल आलोक राज 17 अगस्त 2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष बने. इससे पहले महाराष्ट्र एनसीसी के एडीजी रहे.

जब RSSB चेयरमैन आलोक राज हुए थे धांधलेबाजी का शिकार, नंबर ज्यादा होने के बावजूद B.Tech में नहीं मिला था एडमिशन
RSSB चेयरमैन आलोक राज

RSSB Chairman Alok Raj: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के चेयरमैन मेजर जनरल आलोक राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. कई बार तो अभ्यर्थी उनको टैग करके रिजल्ट जारी होने व आंसर की रिलीज होने के बारे में सवाल करते हैं, जिस पर आरएसएसबी चेयरमैन अभ्यर्थियों को जवाब भी देते हैं. अभ्यर्थियों के सवाल और जवाब के बीच आलोक राज ने एक ऐसा किस्सा सुनाया, जब वह पढ़ाई के दौरान बड़ी धांधलेबाजी का शिकार हुए थे. उनसे एक नंबर कम वाले अभ्यर्थी को एडमिशन मिल गया, जबकि उनसे बोला गया कि सीट भर गई है. 

कॉलेज प्रशासन की धांधलेबाजी का शिकार

यह बात 1978 की है,  जब आलोक राज के पास मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी भोपाल में बीटेक में एडमिशन के लिए कॉल आया. जब वह भोपाल स्थित कॉलज में पहुंचे. तो वह वहां पर कॉलेज प्रशासन की धांधलेबाजी का शिकार हो गए. आलोक राज से पीसीएम (P.C.M.) में एक नंबर पाने वाले अभ्यर्थी को कॉलेज प्रशासन ने बीटेक (B.Tech) एडमिशन दे दिया गया और उनसे बोला गया कि सीट पहले ही भर गई है.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस समय उनके साथ हुए किस्से को साझा किया. उन्होंने बताया कि बाद में पता चला कि जिसको एडमिशन दिया गया था, उसके पिता जयपुर में ही सीनियर ऑफिसर थे. आलोक राज ने एक्स पर लिखा कि ईश्वर का शुक्र की मेरा एडमिशन वहां नहीं हुआ, नहीं तो आर्मी में देशसेवा का अवसर शायद न मिलता. निराश होकर प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए, दूसरे नए रास्ते खुल ही जाते हैं.

3 दशक तक सेना में दी सेवाएं

मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले मेजर जनरल आलोक राज 17 अगस्त 2023 को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष (RSSB Chairman) बने. इससे पहले वह महाराष्ट्र एनसीसी के एडीजी रहे. आलोक राज ने 3 दशक से अधिक समय तक भारतीय सेना में सेवाएं दीं. नॉर्थ ईस्ट में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 2019 में उन्हें राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल (AVSM) मिल चुका है.

इसके अलावा आलोक राज को परम विशिष्ट सेवा मेडल से भी नवाजा जा चुका है. आलोक राज ने डिफेंस एंड स्ट्रैटजिक स्टडीज में एमएसी किया है. इसके अलावा आलोक राज ने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एम फिल की डिग्री हासिल की है. 

यह भी पढ़ें- 

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड 1 अप्रैल से लागू करेगा नया नियम, अभ्यर्थियों से वसूली जाएगी 750 रुपये की पेनल्टी

PTI Bharti 2022: PTI भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले 54 कैंडिडेट अपात्र घोषित, 248 अन्य पर कार्रवाई के लिए भेजी गई सूची

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close