Rajasthan Politics: पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, किरोड़ी लाल मीणा पर लगाया राजनैतिक षड्यंत्र का आरोप

राजस्थान में दौसा जिले की महवा तहसील के पूर्व विधायक पर पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज हुआ. जिसके बाद पूर्व विधायक ने राज्य सरकार के मंत्री करोड़ी लाल मीणा पर उनको फसाने का आरोप लगाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला और मंत्री किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan Politics News: राजस्थान में दौसा जिले की महवा तहसील के पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला पर  पॉक्सो एक्ट मुकदमा दर्ज हुआ है. यह मुकदमा एक सरपंच द्वारा दर्ज करवाया गया है. जिसमें बताया जा रहा है कि मामला नाबालिक बेटियों की पहचान उजागर करने का था. जानकारी के अनुसार, बालाहेडी थाने में 14 दिसंबर 2024 को एक मुकदमा दर्ज हुआ था.

जिसमें एक पिता ने अपनी पुत्री सहित पांच अन्य नाबालिक लड़कियों से छेड़छाड़ करने की रिपोर्ट दी थी. यह रिपोर्ट एक शिक्षक के खिलाफ थी. जिसके चलते बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने बालिकाओं को सोशल मीडिया पर वायरल किया था.

किरोड़ी लाल ने रचा है राजनैतिक षड्यंत्र

पूर्व विधायक हुड़ला ने बताया कि डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के कार्यकर्ता अशोक मीणा गगवाणा द्वारा बालाहेडी पुलिस थाने  में (183/2024)मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. जो पूरी तरह किरोड़ी लाल मीणा का राजनैतिक षड्यंत्र है.

इस मुकदमें में धर्मेंद्र जाटव की फेसबुक पोस्ट को मेरी फेसबुक पोस्ट बताकर वायरल और शेयर करना बताया गया है. जिसकी मुझे जानकारी नहीं है, क्योंकि मेरे फेसबुक पेज को स्टाफ द्वारा हैडिंल किया जाता है. 

Advertisement

दलित बेटियों के लिए लडूंगा कंधे से कन्धा मिलाकर

फिर भी मेरे फेसबुक पेज से पीड़ित बेटी के सम्बन्ध कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट शेयर या अपलोड़ हुई है, तो उसके लिए मैं माफी चाहता हूं. हुड़ला ने आगे बताया कि वहीं रहा सवाल दलित बेटी को न्याय दिलाने का तो,सभी दलित बेटीयों को न्याय दिलाने के लिए दलित समाज के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर अन्तिम सांस तक लड़ाई लड़ता रहूंगा. दलित बेटियों को न्याय दिलाने के लिए दण्डित होना पड़ेगा तो वो भी हमें स्वीकार होगा. 

पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला

बालाहेडी थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि नाबालिक लड़कियों से छेड़छाड़ की रिपोर्ट बालाहेडी थाने पर दर्ज हुई थी. जिसे पूर्व विधायक ने सार्वजनिक करते हुए उन नाबालिक बालिकाओं की पहचान उजागर करते हुए सोशल मीडिया पर उस रिपोर्ट को वायरल कर दिया था.

Advertisement

इसी मामले जिसके चलते अब गगवाना के सरपंच अशोक मीणा ने पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुड़ला के खिलाफ बालाहेडी थाने में नाबालिक लड़कियों की पहचान उजागर करने का मामला दर्ज करवाया है. जिसे बालाहेडी थाने ने गंभीरता से लेते हुए पॉक्सो एक्ट में दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- 'जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारों को माफ किया, वो धक्का मुक्की नहीं कर सकता', जयपुर में बोले सचिन पायलट

Advertisement