Rajasthan Politics: सर्वदलीय बैठक में नहीं बुलाए जाने पर भड़के हनुमान बेनीवाल, पीएम मोदी को टैग कर लिखी ये बात  

Rajasthan Politics: आरएलपी नेता हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब लोकसभा के सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित है तो संसद में एक सांसद वाली हर पार्टी को भी आमंत्र‍ित क‍िया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल.

Rajasthan Politics: रालोपा (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) नेता और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में आमंत्रित न किए जाने पर नाराज़गी जताई है.  उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X' (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए अपनी बात रखी. 

"छोटे दलों को नहीं बुलाया गया"

हनुमान बेनीवाल ने लिखा, "प्रधानमंत्री @narendramodi, संसदीय कार्य मंत्री के X हैंडल की पोस्ट से मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि कल सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है.  पिछली बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद भी ऐसी बैठक में छोटे दलों को नहीं बुलाया गया था.  इस बार भी छोटे दलों को आमंत्रण नहीं दिया गया.  ऐसे में यह सर्वदलीय बैठक कैसे हो सकती है?"

"बैठक का नाम ‘सर्वदलीय' क्यों रखा गया है?"

उन्होंने आगे कहा,"जब लोकसभा सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आयोजित होती है, तो संसद में एक सांसद वाली हर पार्टी को आमंत्रित किया जाता है. तब जाकर उसे वास्तव में सर्वदलीय बैठक कहा जा सकता है.  इस बार की बैठक का नाम ‘सर्वदलीय' क्यों रखा गया है?"

Advertisement

"सरकार को हर दल की बात सुननी चाह‍िए"

बेनीवाल ने कहा, "हम आतंक के खिलाफ हर कार्रवाई में सरकार के साथ हैं.  यह कोई राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा है.  ऐसे में सरकार को हर दल की बात सुननी चाहिए.  लेकिन इस बार भी छोटे दलों की भूमिका को नजरअंदाज किया गया है, जैसा कि लोकसभा की बीएसी (बिजनेस एडवाइजरी कमेटी) में होता रहा है. "

उन्होंने सवाल किया, "मैं दोबारा कहना चाहता हूं कि आतंक के खिलाफ पूरा देश सरकार के साथ खड़ा है.  लेकिन लोकतंत्र में राष्ट्रीय मुद्दों पर छोटे दलों की बातों को अनदेखा करना क्या उचित है? मुझे उम्मीद है, प्रधानमंत्री इस पर जवाब जरूर देंगे."

Advertisement

भारतीय सेना ने चलाया 'ऑपरेशन स‍िंंदूर'

भारतीय सेना ने बुधवार (7 मई) को 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया.  पाकिस्तान की ओर से लगातार एलओसी पर फायरिंग की जा रही है, जिसके बाद केंद्र सरकार पूरी तरह सतर्क हो गई है. 

सर्वदलीय बैठक बुलाई गई 

इसी संदर्भ में गुरुवार सुबह 11 बजे एक सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.  बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद रहेंगे.  इस बैठक में विपक्ष को जवाबी कार्रवाई और आगे की रणनीति से अवगत कराया जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई बड़े धमाके, देखें वीडियो