विज्ञापन
This Article is From May 08, 2025

पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई बड़े धमाके, देखें वीडियो

पाकिस्तान पर भारत की स्ट्राइक के अगले दिन लाहौर में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए हैं, जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट, एक के बाद एक हुए कई बड़े धमाके, देखें वीडियो
लाहौर में ब्लास्ट के बाद सायरन बजने की आवाज सुनाई दे रही है.
NDTV Reporter

Pakistan Blast News: पाकिस्तान के पूर्वी शहर लाहौर में गुरुवार सुबह एक के बाद एक कई विस्फोट की आवाज सुनी गई. धमाके के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार नजर आने लगा, जिसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी के मुताबिक, ये धमाके सुबह करीब 8.15 बजे लाहौर के गुलबर्ग इलाके और नसीहाबाद के गोपालनगर में हुए. इस घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गई. लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. लाहौर के लोगों में डर का माहौल देखा गया.

30-35 मिनट तक होते रहे धमाके

पाकिस्तानी न्यूज चैनल्स के मुताबिक, ये धमाके किसने किए? यह अब तक पता नहीं चल सका है. ये कोई आतंकी गतिविधि भी हो सकती है. हालांकि जांच के बाद ही ये साफ हो सकेगा. जानकारी के मुताबिक ये धमाके करीब 35-40 मिनट तक हुए. हालांकि अभी तक इस पर पाकिस्तानी सरकार ने कोई बयान नहीं दिया है.

कमर्शियल फ्लाइट के लिए एयर स्पेस बंद

बुधवार देर रात हुए पाकिस्तान सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सभी कमर्शियल फ्लाइट के लिए अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था. पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने बुधवार देर रात एक बयान में बताया कि हालांकि कराची एयरपोर्ट को बंद नहीं किया गया है. पाकिस्तान ने यह फैसला भारत के आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले के बाद लिया है. इसके तुरंत बाद पाकिस्तान ने सभी एयर ट्रैफिक के लिए अपने हवाई क्षेत्र को 48 घंटे के लिए बंद करने की घोषणा की थी.

बदला लेने की फिराक में पाकिस्तान

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि पंजाब प्रांत और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के शहरों पर आधी रात के बाद किए गए मिसाइल हमलों और नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में मारे गए  आतंकियों की मौत का बदला लेने के लिए सशस्त्र बलों को अपनी पसंद के समय, स्थान और तरीके से जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार दिया गया है.

ये भी पढ़ें:- LIVE: राजस्थान के बॉर्डर वाले जिलों में अगले आदेश तक स्कूल बंद, मदरसों-आंगनबाड़ी में भी छुट्टी का ऐलान

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close