Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा भड़के, बोले- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मामला दर्ज हुआ, CI कविता पर अभी तक कार्रवाई नहीं

Kirodi Lal Meena Angry: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को जयपुर में एक प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि मेरे ऊपर केस कराने में बड़े-बड़े अधिकारी ही नहीं बड़े-बड़े नेता भी शामिल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रेस कॉफ्रेंस में किरोड़ी लाल मीणा.

Kirodi Lal Meena Angry: राजस्थान के कृषि और आपदा प्रबंधन मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शुक्रवार को खासे नाराज आए. जयपुर प्रेस क्लब में बुलाई गई प्रेस कॉफ्रेंस में बाबा ने जमकर बयानबाजी की. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मेरी सरकार में मेरे ही खिलाफ मुकदमा दर्ज हो रहा है. सीआई कविता शर्मा इतनी असरदार है कि कांग्रेस के शासनकाल में भी उसका बाल बांका नहीं हुआ. अभी भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. मालूम हो कि सीआई कविता शर्मा ने ही किरोड़ी लाल मीणा के खिलाफ शिकायत की है. बीते दिनों जयपुर में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द कराने की मांग करने वाले छात्रों के घर देर रात पहुंची पुलिस टीम में कविता शर्मा भी शामिल थी. जिसपर किरोड़ी लाल मीणा भयंकर गुस्सा हुए थे.  

बिना लिखित सूचना दिए हिरासत ने नहीं ले सकती पुलिसः किरोड़ी

प्रेस कॉफ्रेंस में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण की क्लिप दिखाते हुए कहा- भारतीय नागरिक संहिता पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने एक सभा में कहा था कि कोई भी पुलिस अधिकारी किसी भी व्यक्ति को बिना लिखित में सूचना दिए हिरासत में नहीं ले सकता है. किरोड़ी लाल मीणा सीआई कविता शर्मा सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारी की गई उस रात की कार्रवाई को गलत बता रहे हैं. 

Advertisement

'मुझ पर केस कराने में बड़े-बड़े अधिकारी ही नहीं बड़े-बड़े नेता भी शामिल'

किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से यह भी कहा कि सरकार मेरी है तो क्या मैं अन्याय सहन कर लूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मेरे ऊपर केस कराने में बड़े-बड़े अधिकारी ही नहीं बड़े-बड़े नेता भी शामिल है. हालांकि उन्होंने किसी नेता या अधिकारी का नाम लिया. पूछे जाने पर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से बात करने के बाद मैं उन लोगों के नामों का खुलासा करूंगा. 

Advertisement

Advertisement

कल सीएम से मिलकर सीआई कविता की करेंगे शिकायत

किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मंजू शर्मा की दादी की मौत का कारण सीआई कविता शर्मा का जबरन घर में घुस कर उसको उठा लाना है. इसके लिए कविता शर्मा जिम्मेदार हैं. इसके खिलाफ कार्रवाई हो, जो अधिकारी इसको बचा रहे हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. उन्होंने यह भी कहा कि कल मुख्यमंत्री से मुलाक़ात कर इसके बारे में अवगत करवाया जाएगा.

किरोड़ीलाल मीणा ने आगे कहा कि कविता शर्मा एक असरदार पुलिस अधिकारी हैं. जिसका पिछली सरकार में कोई भी बाल बांका नहीं हुआ. इसके ख़िलाफ़ एक झोटवाड़ा थाने में मुक़दमा दर्ज हुआ. कविता शर्मा के पट्टे के मामले में किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि फर्जी तरीक़े से ज़मीन के डॉक्यूमेंट बनाए गए. पिछली सरकार में कविता शर्मा को जुर्म प्रमाणित माना गया. लेकिन इसके बावजूद भी कविता शर्मा का नाम हटाया गया.

3 दिसंबर की रात कविता और किरोड़ी में हुई थी बहस

उल्लेखनीय हो कि कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और जयपुर के महेश नगर की CI कविता शर्मा के बीच 3 दिसंबर की देर रात बहस हुई थी. किरोड़ीलाल सीआई पर खूब भड़के थे. किरोड़ी ने सीआई कविता शर्मा पर SI भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने वाले छात्र नेताओं के घर जाकर उनके परिवार, माता-पिता को परेशान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें - Rajasthan Politics: 'लड़ाई लड़ूंगा तो सीधी लड़ूंगा, मैं छुरा नहीं घोंपता', किरोड़ी लाल मीणा के बयान से बढ़ी हलचल