Rajasthan Politics: "कबाड़े खुलेंगे तो साढू का साढूपणा भूल जाएगा", डोटासरा के साढू वाले बयान पर किरोड़ी लाल ने दिया जवाब  

Rajasthan Politics: दौसा में रविवार (4 नवंबर) को उप-चुनाव में भाई प्रचार में दौसा के विश्वकर्मा परिसर में प्रमुख समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने डोटासरा के साढू वाले बयान पर निशाना साधा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan Politics: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा के साढू वाले बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे तो साढू का साढूपणा भूल जाएगा. 15 सितंबर को बीकानेर के डूंगरपुर में किसान सभा में गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी लाल मीणा को साढू बताया था. उन्होंने कहा था, मैं और किरोड़ी लाल साढू बन गए हैं. 

डोटासरा के बयान पर किरोड़ी ने दिया जवाब 

डोटासरा के इस बयान पर किरोड़ी लाल मीणा ने जवाब दिया, "किसी ने मेरे से पूछा कि वो आपसे साढू क्यों कहते हैं तो मैंने जवाब दिया. उनके (डोटासरा) मेरे  पास बहुत कबाड़े रखे हुए हैं. जिस दिन उनके कबाड़े खुल जाएंगे तो साढू का सारा साढूपणा भूल जाएगा. 

Advertisement

राजस्थान में 7 सीटों पर 13 नवंबर को होगा मतदान 

राजस्थान के 7 सीटों पर उप-चुनाव है. 13 नवंबर को मतदान है. प्रदेश की दौसा विधानसभा सीट उपचुनाव में सबसे हॉट सीट बन गई है. दौसा में कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पार्टी के चुनाव प्रचार का मोर्चा संभाला तो वहीं बीजेपी की ओर से किरोड़ी लाल मीणा चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए. किरोड़ी लाल मीणा और सचिव पायलट की उपचुनाव में प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दौसा सीट पर डीसी बैरवा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं तो किरोड़ी लाल के भाई जगमोहन मीणा बीजेपी से उपचुनाव के मैदान में हैं. 

Advertisement

सचिन पायलट ने चलाया ट्रैक्टर

सोमवार को दौसा सीट पर चुनाव प्रचार के साथ उपचुनाव में सचिन पायलट की एंट्री हो गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने पार्टी उम्मीदवार डीसी बैरवा और कार्यकर्ताओं को बिठाकर ट्रैक्टर चलाया. इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान पायलट कांग्रेस कार्यकर्ताओं और अपने समर्थकों के साथ नाचते नजर आए. इसके अलावा पायलट ने दाल बाटी चूरमा खाते हुए फोटो शेयर की.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जयपुर में सुबह-शाम दिखने लगा गुलाबी ठंड का असर, IMD ने बताया आने वाले दिनों में कितना नीचे तक गिरेगा पारा