Weather Today in Rajasthan: राजस्थान में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. इस वजह से हवा में नमी घुल गई है और तापमान में तेजी से गिरावट आ रही है. सुबह-शाम की ठंड ने लोगों को कंबल निकालने पर मजबूर कर दिया है. हालात ऐसे हैं कि माउंट आबू ( Mount Abu) में न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट आएगी.
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) November 4, 2024
सोमवार को कैसा रहा मौसम
अगर बीते 24 घंटे के तापमान की बात करें तो दिन में बढ़ोतरी और रात में कमी दर्ज की गई है. सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में 38.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सिरोही में रात का तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहेगा. इसके चलते ठंड और तेजी से बढ़ेगी. इसके कारण अगले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान में करीब चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे सप्ताह में राजस्थान में ठंड की शुरुआत हो जाएगी. हालांकि, दिन में धूप खिलने से राजस्थान में अभी भी गर्मी का अहसास हो रहा है. लेकिन रात में हल्की ठंड महसूस की जा रही है. मौसम में इस उतार-चढ़ाव के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर मध्य से जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. इस बार ठंड ज्यादा पड़ने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: गहलोत सरकार का एक और नियम बदला, राजस्थान में जमीन का पट्टा हुआ 8 गुना महंगा, 500 रुपये वाली स्कीम खत्म