पहले अमित शाह से मुलाकात, फिर मदन राठौड़ के साथ मीटिंग, अब SI भर्ती के सवाल पर किरोड़ी लाल की चुप्पी के क्या मायने?

Rajasthan Politics: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को लगातार रद्द करने की मांग करने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने रविवार को पत्रकारों के सवाल पर मुंह पर अंगुली रख ली. अब उनके इस अंदाज के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किरोड़ी लाल ने SI भर्ती के सवाल पर साधी चुप्पी

Rajasthan Politics: राजस्थान में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने को लेकर बवाल मचा हुआ है. भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा भी अब तक लगातार एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने की मांग रहे रहे थे. हालांकि, रविवार को किरोड़ी लाल मीणा ने एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल पूछ जाने पर मुंह पर अंगुली रख ली. SI भर्ती समेत कई मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों को देने से इनकार कर दिया है. पहले ही तरह किरोड़ी लाल मीणा का सवाल पूछे जाने पर मुंह पर अंगुली रखना एक बार फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. 

SI भर्ती के सवाल पर बोलने से इनकार

दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा दिल्ली दौरे से लौटकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मिलने पहुंचे थे. प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात के बाद जब किरोड़ी लाल जाने लगे तो पत्रकारों ने उनसे एसआई भर्ती रद्द करने को लेकर सवाल किया है. इस पर किरोड़ी लाल मीणा ने मुंह पर अंगूली रख ली और किसी भी मुद्दे पर बोलने से इनकार कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से मिला हूँ. संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है.

Advertisement

किरोड़ी लाल मीणा से मुलाक़ात पर मदन राठौड़ ने कहा कि वे हमारी पार्टी के सदस्य हैं, मंत्री हैं. कई मुद्दों पर उनकी अपनी राय है. कई बार नाराज़ हो जाते हैं, लेकिन ये सब परिवार का मामला है. बड़ी बात है कि किरोड़ी लाल ऐसे समय में मदन राठौड़ से मुलाकात करने पहुंचे, जब कुछ ही दिन पहले उन्होंने दिल्ली में जाकर अमित शाह से मुलाकात की थी. 

Advertisement

किरोड़ी लाल की चुप्पी के सियासी मायने

पहले दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात, फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ मीटिंग के बाद एसआई भर्ती रद्द करने के सवाल पर किरोड़ी लाल के इस अंदाज के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. क्योंकि जो किरोड़ी लाल लगातार एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग रहे थे, आज वही किरोड़ी ने एसआई भर्ती रद्द करने से जुड़े सवाल पर चुप्पी साध ली. लोकसभा चुनाव के बाद भी मंत्री पद से इस्तीफे के सवाल पर भी किरोड़ी लाल ने इसी अंदाज में मुंह पर अंगुली रख ली थी.

Advertisement

बता दें कि किरोड़ी लाल ने 30 दिसंबर को भी एसआई भर्ती को लेकर कहा था कि SOG ने जांच के बाद एसआई भर्ती रद्द करने की सिफारिश की है. पुलिस हेडक्वार्टर और एडवोकेट जनरल ने भी एसआई भर्ती को रद्द करने की बात कही है. कैबिनेट सब कमेटी ने भी रद्द करने की अनुशंसा की है. लेकिन पता नहीं इसके बाद भी एसआई भर्ती को रद्द क्यों नहीं की जा रही है.

यह भी पढे़ं- राजस्थान के 4 दिग्गज नेता जिन्हें साल 2024 में मिली सबसे बड़ी सियासी शिकस्त, कुनबा बढ़ाने में चारों रहे असफल