Rajasthan Politics: 'मंत्री की नहीं सुनता कलेक्टर' गोविंद सिंह डोटासरा और मदन दिलावर में वार पलटवार

नो बैग डे को लेकर कांग्रेस के विरोध के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पलटवार किया है. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को जमकर घेरा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मदन दिलावर- गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ‘नो बैग डे' पर भी कांग्रेस भ्रम फैलाकर अपनी बौखलाहट दिखा रही है. उन्होंने कहा कि नो बैग डे पर लोकतांत्रिक व्यवस्था, नागरिक दायित्वों की जानकारी दी जाएगी. डोटासरा पर तंज कसते हुए मदन दिलावर ने कहा कि ‘नो बैग डे' पर यह भी साझा करेंगे कि सरकार की इच्छाशक्ति हो तो पेपरलीक कैसे रोके जा सकते हैं. 

'RPSC सदस्य की नियुक्ति में भ्रष्टाचार किया'

शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान खुद शिक्षकों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की उपस्थिति में स्थानांतरण में धन-प्रथा की बात कही थी. उन्होंने कहा कि आरपीएससी में नियुक्तियों को लेकर भी तथ्य सामने हैं कि कांग्रेस ने आरपीएससी सदस्यों की नियुक्ति में भी भ्रष्टाचार किया. यह मैं नहीं कह रहा, बल्कि जांच एजेंसियों के समक्ष  स्वीकार किया गया है. 

गोविंद सिंह डोटासरा ने क्या कहा?

बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नो बैग डे को लेकर शिक्षा मंत्री पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि नो बैग डे पर सत्ता पर चर्चा की जाएगी. नो बैग डे की पहल कांग्रेस सरकार ने शुरू की थी. इसका उद्देश्य था, बच्चों को बस्ते के बोझ से मुक्ति देना. इसके साथ ही उस दिन अन्य जो कार्यक्रम करवाने की योजना थी, उसे शिक्षा मंत्री ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. 

अगर कोई भी बात सुनेगा तो हंसेगा कि अब बच्चों से सत्ता पर चर्चा करवाई जाएगी. बच्चों को बिठाकर क्या बताया जाएगा? क्या यह बच्चों को यह बताएंगे कि यह सरकार पर्ची से बनी है? क्या बच्चों को बताया जाएगा कि सीएमओ में किस तरह से भ्रष्टाचार हुआ? क्या बच्चों को यह बताया जाएगा कि शिक्षा मंत्री किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं? क्या यह बताएंगे कि मंत्री जब प्रभारी जिलों में जाते हैं तो वहां का कलेक्टर उनकी नहीं सुनता? क्या यह बताएंगे कि सत्ता में क्या चल रहा है?

गोविंद सिंह डोटासरा

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा था कि मैं कहना चाहूंगा कि यह इस राज्य का दुर्भाग्य है कि यहां ऐसी सरकार बनी है. जिसमें मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि सरकार कैसे चलानी है. शिक्षा मंत्री केवल अनर्गल बातें करता है. उनका शिक्षा को लेकर कोई विजन नहीं है, सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें-

'किसी के ज़ख्म पर मरहम लगा तो सही' वसुंधरा बोलीं- एक घंटी में फोन उठाएं अधिकारी, वर्ना भुगतें परिणाम 

Rajasthan: 'शिक्षा विभाग में पैसे लेकर तबादले किए जा रहे हैं' डोटासरा ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर साधा निशाना