Rajasthan Politics: राजस्थान के उद्योग और वाणिज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने शुक्रवार को जयपुर में मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में नहीं रहती तो कुर्सी की बैचेनी उन्हें रात को सोने नहीं देती है. इसलिए नेता प्रतिपक्ष सोशल मीडिया पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं .
पहले आए दिन होती थी डकैती
राज्यवर्द्धन सिंह ने आगे कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाले व्यक्ति को हमारी सरकार की तत्परता से तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पर उस पार्टी का नेता आरोप लगा रहा है, जिसकी सरकार के समय एक बालिका को भट्टी में डालकर जलाया गया था.
जिस पार्टी के शासन में एक महिला विधायक ने कहा था कि मेरी सुरक्षा की भी गारंटी नहीं है और जिस पार्टी के शासन में भंवरी देवी कांड और आए दिन डकैती होती थी. इसके साथ ही पैसे की वसूली और दिन दहाड़े हत्याएं होती थी और प्रदेश में गुंडाराज था.
आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रहा राजस्थान
मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के करवाए गए विकास कार्य पच नहीं रहे हैं. राज्य सरकार के पहले ही साल मे राइज़िंग राजस्थान सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहा है और राजस्थान प्रदेश आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत से कांग्रेस नेताओं की बोलती बंद हो गई है और अब वे भ्रम फैलाकर और अनर्गल बयानबाजी कर चर्चा में रहना चाहते हैं.
'विधायकों की जासूसी में लगा दी थी पुलिस'
कर्नल राठौड़ ने कहा कि जिस पार्टी ने अपने ही विधायकों की जासूसी के लिए पुलिस लगा दी थी और जो बार-बार होटलों में सुरक्षा के घेरे में रहती थी. उस पार्टी के नेता टीकाराम जूली ने राजस्थान में तेजी से हो रहे विकास से तिलमिलाकर बिना सोचे समझे अपने ट्वीट के माध्यम से अनाप-शनाप बातें जनता के बीच रखी है.
'घमकी देने वाले को 2 घंटे में पकड़ा'
मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को धमकी देने वाला व्यक्ति कांग्रेस पार्टी का जिला महासचिव रह चुका है. ये व्यक्ति कांग्रेस पार्टी के सांसद-विधायक का पीए भी रह चुका है. इसी व्यक्ति ने कांग्रेस की सरकार के दौरान मंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी को भी धमकी दी थी. तब आपकी कांग्रेस सरकार ने क्या किया? .
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 2 घंटे में ही इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया साथ ही विदेश से भी एक बडे़ अपराधी को पकड़ कर लाई. राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार नशा माफिया और गुंडाराज को पूरी तरह से खत्म करने में जुटी है. और प्रदेश की जनता हमारी सरकार में पूरी तरह सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में आदि महोत्सव का आगाज, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे बोले- 'देश के बच्चे पढ़ेंगे तभी कम होगी गरीबी'