Rajasthan Assembly Budget Session 2025:राजस्थान विधानसभा में अवैध बजरी खनन का मुद्दा जोर-शोर से उठा. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में अवैध बजरी खनन चरम पर है, लेकिन डबल इंजन की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि अवैध बजरी खनन से जुड़ी घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार इसे रोकने में पूरी तरह विफल रही है. दो साल में 232 मुकदमे दर्ज हुए हैं.
उन्होंने हाई कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि अदालत को तक कहना पड़ा कि आप लोग सीबीआई का सहयोग नहीं कर रहे. अगर आपसे अवैध खनन नहीं संभल रहा है, तो सीआरपीएफ बुलाओ, दूसरे राज्यों से मदद लो.
हंगामे के बीच कांग्रेस का वॉकआउट
जूली ने यह भी आरोप लगाया कि इसी सरकार के एक कैबिनेट मंत्री ने खुद अवैध खनन को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं. इसके अलावा, सरकार के 20 से अधिक विधायक भी इस मुद्दे को सदन में उठा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. टीकाराम जूली के तीखे सवालों के बाद सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. कांग्रेस विधायकों ने तुरंत जवाब देने की मांग की, लेकिन जवाब न मिलने पर कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
सरकार का पलटवार, संसदीय कार्य मंत्री का बयान
वहीं, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी के राज में खनन माफिया हावी थे, पुलिस रोज पिटती थी वे हम पर आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस को पहले अपने घर में झांकना चाहिए. उनके पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा, इसलिए वे बिना कारण हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही में कांग्रेस हमेशा विरोध ही करती है. बिना किसी आधार के सदन की कार्रवाई बाधित करना उनकी आदत बन गई है. हम कांग्रेस के इस व्यवहार की निंदा करते हैं.
यह भी पढ़ें - "जल जीवन मिशन में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सरकार लेगी एक्शन", मंत्री ने सदन में दिया जवाब