Rajasthan Politics: हजारों का हुजूम, चांदी के मुकुट से स्वागत, सचिन पायलट ने बताया- राजस्थान में 4 साल बाद कांग्रेस की कैसे होगी वापसी

Sachin Pilot Behror Meeting: राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट शनिवार को बहरोड़ पहुंचे. जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी 4 साल बाद कैसे राजस्थान की सत्ता में वापसी करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहरोड़ में सचिन पायलट की सभा में उमड़ी भारी भीड़ और चांदी से मुकुट से पायलट का स्वागत.

Sachin Pilot News: राजस्थान  में इस समय कांग्रेस विपक्ष में है. प्रदेश का राजनीतिक इतिसाह बताता है कि यहां 5 साल के बाद सत्ता बदलती है. भाजपा और कांग्रेस हर पांच साल बाद राजस्थान की सत्ता में आते-जाते रहे हैं. लेकिन अभी स्थितियां अन्य सालों की तुलना में ज्यादा बिगड़ी हुई है. नए चेहरे के साथ भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार में है. केंद्र की मदद से राजस्थान के विकास के बड़े-बड़े वादे और दावें किए जा रहे हैं. दूसरी ओर कांग्रेस हार के बाद बिखरी हुई और स्थिर और सुस्त नजर आ रही है. लेकिन राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता सचिन पायलट का क्रेज लोगों में गजब का है. शनिवार को जयपुर से लेकर अलवर तक सचिन पायलट का क्रेज देखने को मिला. 

जयपुर से अलवर तक दिखा पायलट का क्रेज

जयपुर अग्निकांड के घायलों से मुलाकात के बाद राजधानी में यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन भाग लेने के बाद सचिन पायलट शनिवार को बहरोड़ पहुंचे. जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान पायलट की सभा में हजारों की तादात में लोगों की भीड़ जुटी. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने यह भी बताया कि 4 साल बाद प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस कैसे वापसी करेगी. 

Advertisement

Advertisement

चांदी के मुकुट से हुई पायलट की स्वागत

दरअसल शनिवार को जयपुर के एसएमस हॉस्पिटल में भांकरोटा अग्निकांड के घायलों से मुलाकात के बाद सचिन पायलट यूथ कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन में शामिल हुए. जिसके बाद कोटपूतली-बहरोड़ जिला के पहाड़ी गांव में आयोजित किसान सम्मेलन को पायलट ने संबोधित किया. यहां सचिन पायलट का चांदी के मुकुट से स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम में पायलट ने सच्चे राजनीतिज्ञ की खासियत भी बताई. 

Advertisement

जनकल्याण का काम करने वाला ही सच्चा राजनीतिज्ञः पायलट

सचिन पायलट ने कहा सच्चा राजनीतिज्ञ वही है, जो राजनीति में रहते हुए जनकल्याण का कार्य करें. राजनीति में पंच, सरपंच, विधायक, प्रधान जितने भी प्रतिनिधि होते हैं कोई ना कोई उन सीटों पर बैठा होता है, चाहे किसी भी पार्टी का हो लेकिन राजनीति में रहते हुए जो जनकल्याण का कार्य करें वही सच्चा राजनीतिज्ञ होता है. जो आमजन से आत्मीयता की बात करें जोड़ने का काम करें ना कि तोड़ने का काम करें.

राजनीति के लिए अच्छी पहचान जरूरीः सचिन पायलट

किसान सम्मेलन में पायलट ने आगे कहा कि राजनीति में भी अच्छी पहचान बनाना जरूरी है. क्योंकि अच्छी पहचान के बिना राजनीति नहीं की जा सकती. अच्छी पहचान के लिए आपको जनता से किए हुए वादे पूरे करने होंगे. उन्होंने कहा कि शहरी मतदाता से ज्यादा ग्रामीण मतदाता सबसे ज्यादा समझदार होते हैं क्योंकि वह आसपास की पूरी खबरें रखते हैं उन्होंने कहा कि जागरूक रहना ही लोकतंत्र की सबसे बड़ी जीत है.

पायलट ने आगे कहा कि गणतंत्र की सबसे बड़ी जीत है और यही अधिकार 130 करोड़ जनता के पास है. चाहे कोई गरीब हो चाहे कोई अमीर हो सबको एक वोट का अधिकार दिया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते करते हुए कहा कि दुर्भाग्यवश कोई पद पर आसीन हो जाए सत्ता के लालच में संविधान को तार-तार कर दें, यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है. 

'सत्ता के लालच में संविधान को तार-तार किया जा रहा'

उन्होंने कहा कि देश संविधान के 75 वर्ष मना रहा है, किसी भी पार्टी ने संविधान को चुनौती नहीं दी. सब खड़े हैं लेकिन वर्तमान में सत्ता के लालच में संविधान को तार तार किया जा रहा है. भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. नफरत फैलाई जा रही है. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित जिले के अन्य नेता भी थे.

पूरे प्रदेश में जाना होगा, कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा देनी होगीः पायलट

इसी कार्यक्रम में भंवर जितेंद्र सिंह को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कांग्रेस की वापसी का गुरुमंत्र भी बताया. सचिन पायलट ने कहा कि भंवर सिंह की मां से मेरी दोस्ती रही है. तब मैं काफी छोटा था. लेकिन हमलोग राजनीति लोगों को आगे रखकर करते हैं. अभी दिल्ली से मोदी जी, शाह जी, जयपुर में भजनलाल जी, वसुंधरा जी सभी पूरा जोर लगा रहे हैं. अगर इनको 4 साल के खिसकना है तो हम लोगों को मिलकर बहुत घूमना पड़ेगा. पूरे प्रदेश में हम लोगों को जाना पड़ेगा. कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देनी पड़ेगी.

नेता भागदौड़ नहीं कर रहे, मैं क्यों करूं, यह धारणा बदलनी होगीः पायलट

सचिन पायलट ने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं कहते है- नेता भागदौड़ नहीं कर रहे, मैं क्यों करूं. यह धारणा बदलनी होगी. भंवर जितेंद्र सिंह को संबोधित करते हुए पायलट ने यह भी कहा कि आप और मैं दोनों कांग्रेस के महासचिव है. हम लोगों के पास अलग-अलग राज्यों के संगठन की जिम्मेदारी है. लेकिन राजस्थान में भाजपा को हटाने के लिए हम लोगों को पूरे राज्य में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं में ऊर्जा जगाना होगा. 

यह भी पढ़ें - 'जिस व्यक्ति ने अपने पिता के हत्यारों को माफ किया, वो धक्का मुक्की नहीं कर सकता', जयपुर में बोले सचिन पायलट