Sachin Pilot on Pratap Singh Khachariyawas: राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास इन दिनों खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. भाजपा सरकार के कामकाज और नीतियों पर खाचरियावास का वीडियो बाइट सुर्खियों में नजर आते हैं. लेकिन बुधवार को जयपुर में कांग्रेस के विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर सचिन पायलट ने कुछ ऐसी बातें कही जो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. दरअसल इस विरोध-प्रदर्शन में प्रताप सिंह खाचरियावास ने सचिन पायलट के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस के एक विरोध-प्रदर्शन का जिक्र किया. जिसमें उन्होंने जूते-सैंडल की बात भी उठाई. खाचरियावास के इसी बयान पर सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'आज जूते पहनकर आए हैं प्रताप सिंह खाचरियावास'
सचिन पायलट ने प्रताप सिंह खाचरियावास को लेकर कहा- आज प्रताप सिंह जी लंबा बोले, अच्छा भाषण दिया. आप सबकी सहमित से (गहलोत साहब बैठे हैं) मैं प्रताप सिंह खाचरिवास को नॉमिनेट करता हूं कि वो आज आगे जाए और हमारी बात पूरी मजबूती से रखें. आज प्रताप सिंह खाचरियावास जूते पहनकर आए भी हैं.
हमारी ओर से आगे जाएं प्रताप सिंह खाचरियावासः पायलट
पायलट ने आगे कहा- प्रताप सिंह जी मंत्री रहे हैं, पूर्व जिलाध्यक्ष रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सब लोग सर्वसम्मित से मानते हैं कि प्रताप सिंह आज जूते पहन कर आए हैं. आज पुलिस के सामने जो प्रदर्शन करना है, उसमें हम सबके तरफ से प्रताप सिंह खाचयिवास जी को नॉमिनेट करते हैं. आगे जाए और मजबूती से हमारी बात रख दें.
अध्यक्ष जी ने बोल दिया है, गहलोत जी भी मुस्कुरा रहे हैंः पायलट
अंत में प्रताप सिंह खाचरिवास पर मीठा तंज कसते हुए सचिन पायलट ने कहा, प्रताप सिंह जी, चक्कर क्या है कि समय का घेरा पूरा घूमता है. आज फिर वहीं मौका आ गया. वहीं धरने का मौका आ गया. वहीं राजस्थान पुलिस है. बहुत बड़ी बात नहीं है. इसमें हम सब की सहमित है. अध्यक्ष जी ने बोल दिया प्रताप सिंह जी, और गहलोत जी मुस्कुरा रहे हैं. उनकी भी सहमित है. सबकी सहमित है.
सचिन पायलट का खाचरियावास पर नहले पर दहला
मालूम हो कि इससे पहले प्रताप सिंह खाचरियावास ने उस दौर की कहानी बताई जब सचिन पायलट राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष थे. उन्होंने बताया कि उस समय एक प्रदर्शन के लिए ये दोनों साथ गए थे. लेकिन सचिन पायलट ने स्पोर्ट्स शू पहन रखे थे और प्रताप सिंह खाचरियावास ने सैंडल पहन रखे थे. इस कारण सचिन पायलट ने तो गिरफ्तारी दे दी थी. लेकिन प्रताप सिंह खाचरियावास पीछे रह गए थे. ऐसे में आज जब खाचरियावास ने उस कहानी को दोहराया तो लगे हाथ सचिन पायलट ने भी नहले पर दहला दे मारा.
यह भी पढ़ें - 'भाजपा ने बच्चों का दूध किया बंद', खाचरियावास बोले- कांग्रेस की योजनाओं को बंद कर रही सरकार