"कई थानेदार ट्रेनिंग सेंटर से दीवार कूदकर घर भागने की फिराक में", किरोड़ीलाल मीणा ने कह दी बड़ी बात

Rajasthan Politics: राजस्थान उपचुनाव में दौसा विधानसभा सीट से उम्मीदवार और उनके भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में किरोड़ीलाल मीणा ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई नेता मौजूद थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Dr. Kirorilal Meena: दौसा में चुनावी रैली के दौरान किरोड़ीलाल मीणा (Kirorilal Meena) ने एसआई भर्ती परीक्षा से जुड़ा बड़ा बयान दे दिया. उपचुनाव में उम्मीदवार और उनके भाई जगमोहन मीणा के समर्थन में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही. इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ समेत कई नेता मौजूद थे. किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि जैसे ही राजस्थान में उपचुनाव खत्म होंगे, उसी के साथ बड़े मगरमच्छ अब जेल की हवा खाएंगे. बता दें कि किरोड़ीलाल मीणा एसआई भर्ती एग्जाम में पेपर लीक मामले को लेकर मुखर हैं. साथ ही वह सरकार से एग्जाम रद्द करने की मांग भी कर चुके हैं. उनकी मांग के बाद सरकार ने मंत्रिमंडल की 6 सदस्यीय सब-कमेटी गठित कर परीक्षा की समीक्षा करने की बात कही है. समिति ने रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके आधार पर अब फैसला मुख्यमंत्री को करना है. 

'कभी आपने देखा कि 50-50 थानेदार जेल की हवा खा रहे हो'

उन्होंने कहा, "कभी आपने देखा है कि देश में 50-50 थानेदार जेल की हवा खा रहे हो. ऐसा कभी भी इतिहास में आपने कहीं भी नहीं देखा होगा, लेकिन ऐसा राजस्थान की भजनलाल सरकार ने पेपर लीक के दोषी थानेदारों को जेल में डालकर कर दिखाया." डॉ. मीणा ने राजस्थान में भ्रष्टाचार मिटाने की बात दोहराते हुए कहा कि कई ट्रेनिंग ले रहे थानेदार तो अभी भी ऐसे हैं, जो ट्रेनिंग सेंटरों की दीवार खुद कर भाग रहे हैं. हमारी सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Advertisement

कांग्रेस के बहकावे में ना आए, जरूर आएगी पानी- किरोड़ीलाल मीणा

उन्होंने कहा कि मोदी है तो सब मुमकिन है. क्योंकि कांग्रेस वाले अब ईआरसीपी का पानी नहीं आएगा, यह कहकर आपको भटकाएंगे. लेकिन हजार करोड़ रुपए राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र को पानी के लिए दिए गए हैं. समय जरूर लगता है. बच्चा भी पेट में आने के बाद 9 महीने का समय लेता है. इसलिए किसी के बहकावे में मत आना, पानी जरूर आएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "गोलमा अकेली 50% वोटों की मालकिन", किरोड़ीलाल मीणा ने सीएम भजनलाल शर्मा के सामने कह दी बड़ी बात

Advertisement