Rajasthan: राजस्‍थान के 6759 सरपंचों का इसी महीने पूरा हो जाएगा कार्यकाल, जानें अब कौन संभालेगा काम? 

Rajasthan: पंचायतीराज विभाग ने ग्राम पंचायत और पंचायत सम‍ित‍ियों के पुनर्गठन और नवसृजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अप्रैल 2025 तक यह प्रक्रिया चलेगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan: राजस्‍थान के 6 हजार 7 सौ 59 सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो जाएगा. बाकी ग्राम पंचायतों का कार्यकाल स‍ितंबर 2025 में पूरा हो जाएगा. पुनर्गठन और पुनर्सीमांकन की वजह से इन ग्राम पंचायतों के चुनाव नहीं हो पाएंगे. सभी के चुनाव एक साथ कराया जाएगा. इन ग्राम पंचायतों की ज‍िम्‍मेदारी प्रशासक की होगी या कोई अन्‍य व‍िकल्प होगा. सरकार की तरफ से अभी तक कोई न‍िर्णय नहीं ल‍िया गया है. 

210 पंचायत सम‍ित‍ियों का भी कार्यकाल पूरा होगा 

17 जनवरी को 2 हजार 7 सौ 26, 22 जनवरी को 2 हजार 3 सौ 33 और 29 जनवरी को 17 सौ ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. इसके अलावा मार्च 2025 में 704 और स‍ितंबर 2025 में 3 हजार 8 सौ 47 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा. इस महीने 210 पंचायत सम‍ित‍ियों का भी कार्यकाल पूरा हो जाएगा. 

सरकार ने अभी तक कोई न‍िर्णय नहीं ल‍िया 

राजस्‍थान सरपंच संघ के प्रदेश अध्‍यक्ष बंशीधर ने मीड‍िया को बताया क‍ि सरकार को एमपी, उत्‍तराखंड और झारखंड राज्‍यों की ओर से अपनाए गए व‍िकल्‍प दे रखे हैं. सरकार ने अभी कोई न‍िर्णय नहीं ल‍िया है. मध्‍य प्रदेश में ग्राम पंचायतों में सम‍ित‍ि बनाकर उसका अध्‍यक्ष सरपंच को बनाया था.

झारखंड में विधेयक लाकर कार्यकाल बढ़ाया गया था और उत्तराखंड में सरपंचों को प्रशासक बनाया गया था. इसमें एक विकल्प पर निर्णय होना तय माना जा रहा है. पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर इस बारे में पहले की कह चुके हैं कि मुख्यमंत्री के स्तर पर इसका निर्णय होगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: महाकुंभ में 'कमला' बनकर पहुंचीं Apple के सह-संस्थापक की पत्नी लॉरेन पॉवेल, 10 दिनों तक करेंगी अध्यात्म की खोज