Akhilesh Yadav In Jaipur: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को जयपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में हर स्तर पर भ्रष्टाचार फैला हुआ है. योगी सरकार इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है. अखिलेश ने कहा कि लोकतंत्र को सबसे खराब स्तर पर भाजपा ने पहुंचा दिया है. भाजपा को पता था कि वो उपचुनाव हार रहे हैं. इसीलिए पूरी सरकार वोट लूटने में लगी हुई थी. कमिश्नर दूसरे प्रदेश से इसलिए लाए गए ताकि उत्तर प्रदेश में लूट मचाई जाए.
अखिलेश ने कहा ''उत्तर प्रदेश में तैनात कुछ अधिकारी राजस्थान के हैं, जो यहां से कमाई कर लूट का पैसा राजस्थान में निवेश कर रहे हैं. ऐसे अधिकारियों के बारे में सबको पता है और समय आने पर सबका हिसाब होगा.''
''भजपा ने वोट को लूटा, प्रशासन पर दबाव बनाया''
उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश का चुनाव आप सबने देखा, ऐसा चुनाव किसी ने नहीं देखा होगा, जैसा चुनाव हुआ. भारतीय जनता पार्टी की घबराहट यह है कि वो 9 की 9 सीटें हार रही है. उसी का परिणाम है कि उन्होंने वोट को लूटा, दबाव बनाया और प्रशासन को लगा दिया. सबसे ज्यादा अधर्मी अगर कोई है तो वो भारतीय जनता पार्टी है.
''भाजपा धर्म के रास्ते पर नहीं चलती है''
उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा धर्म के रास्ते पर नहीं चलती है, धर्म का रास्ता न्याय का रास्ता है. भारतीय जनता पार्टी ने वोट की लूट की. ये लोग हर चुनाव में कुछ ना कुछ लूट तंत्र अपनाते हैं. सरकार अग्निवीर व्यवस्था खत्म नहीं कर पाई, देश और प्रदेश में बेरोजगारी बड़े पैमाने पर है, महंगाई बड़े पैमाने पर है. जनता इन मुद्दों को लेकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है.