Rajasthan Politics: राजस्थान में 5 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए भाजपा ने बैठक की. आज यानी 30 जून को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष CP जोशी ने 5 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को झुंझुनू, दौसा, देवली उनियारा, खींवसर और चौरासी की सीट पर मंथन बैठक बुलाई. BJP दफ़्तर में स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग मंथन हुआ.
लोकसभा में हार के कारणों पर हुई चर्चा
बैठकों में इन सीटों पर लोकसभा में हार के कारणों पर चर्चा हुई. जीत के फ़ॉर्मूले पर पर भी मंथन किया गया. चौरासी विधानसभा सीट की बैठक में पूर्व सांसद कनक मल कटारा, सुशील कटारा और अन्य नेता मौजूद रहे. खींवसर विधानसभा सीट को लेकर ज्योति मिर्धा सहित स्थानीय पदाधिकारियों से फीडबैक लिया गया.
स्थानीय स्तर पर मिले फीडबैक पर टिकट मिलेगा
बैठकों में ये तय किया गया है कि विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर सत्ता और संगठन के तालमेल के साथ बनी रणनीति के अनुसार काम किया जाए. स्थानीय स्तर से मिले फीडबैक के आधार पर ही टिकट वितरण किया जाए.
नाराज नेताओं को मनाएगी भाजपा
इसके अलावा स्थानीय स्तर पर नाराज़ नेताओं को मनाने का काम हो. उप-चुनाव से पहले राजस्थान सरकार की योजनाओं का इन योजनाओं का प्रचार प्रसार हो. कैसे भाजपा के स्थानीय स्तर पर सभी नेता एकजुट होकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं. बैठक में CP जोशी के अलावा विजय राहटकर और अन्य पदाधिकारी शामिल हुए.
किन पांच सीटों पर होगा उप-चुनाव
दौसा- मुरारी लाल मीणा (कांग्रेस), देवली उनियारा- हरिश्चंद मीणा (कांग्रेस), झुंझुनूं- बृजेंद्र सिंह ओला (कांग्रेस), खींवसर- हनुमान बेनीवाल (RLP),चौरासी- राजकुमार रोत (BAP). इन पांचों सीटों पर पिछले साल 2023 में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी पांचों सीट हार गई थी. बीजेपी के लिए उपचुनाव काफी चुनौती पूर्ण होने वाला है. हालांकि, बीजेपी ने उपचुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी पांचों सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए मास्टर प्लान बनवाना शुरू कर दिया है.