Rajasthan Politics: अंता से कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया ने क्यों दी आमरण अनशन की चेतावनी? 

अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया ने आरोप लगाया कि बारां जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की बजाय लाठियां मिल रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Pramod Jain Bhaya: खाद संकट को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को सीएफसीएल गड़ेपान पर जोरदार प्रदर्शन किया. अन्ता से कांग्रेस विधायक प्रमोद जैन भाया के नेतृत्व में हो रहे इस विशाल धरने में बड़ी संख्या में किसान और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए. धरने के दौरान मीडिया से बातचीत में भाया ने राजस्थान सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 15 दिसंबर तक किसानों को पर्याप्त यूरिया खाद उपलब्ध नहीं कराया गया, तो वे आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.

''किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है''

अन्ता विधायक प्रमोद जैन भाया ने आरोप लगाया कि बारां जिले के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को खाद की बजाय लाठियां मिल रही हैं, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. भाया ने स्पष्ट कहा कि सीएफसीएल गड़ेपान से निकलने वाले यूरिया पर सबसे पहला अधिकार हाड़ोती के किसानों का होना चाहिए, लेकिन सरकार की उदासीनता के चलते किसान लंबी कतारों में परेशान हो रहे हैं.

''स्थिति नहीं सुधरी तो आमरण अनशन पर बैठा जायेगा''

धरने में पूर्व विधायक पानाचंद मेघवाल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचरण मीणा, धर्मराज मेहरा सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे. नेताओं ने सरकार से मांग की कि रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए यूरिया की समुचित और नियमित आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि किसान बिना तनाव अपनी फसल का प्रबंधन कर सकें. कांग्रेस नेता ने चेताया कि यदि जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो आंदोलन और तीखा होगा साथ ही आमरण अनशन पर बैठा जायेगा.

यह भी पढ़ें- कोटा में फटे पोस्टर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, ओम बिरला के जन्मदिन की दी थी बधाई